लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 40 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि एडीजी राजीव कृष्णा का कहना है कि जहरीली शराब से 10 लोगों की ही मौत हुई है. वहीं रामनगर थाने में शराब माफिया दानवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. एफआईआर में दानवीर के दो साथी पवन और मनोज जायसवाल भी नामजद किए गए हैं. मामले में अभी तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इधर, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख मुआवजे की भी घोषणा की है.
28 मई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: बाराबंकी जहरीली शराब कांड: अब तक 16 लोगों की मौत, मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान
28 मई 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र मोदी 30 मई को . प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी के 30 मई को प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक सदस्यों को आमंत्रित किया गया है, जबकि पाकिस्तान को इसके लिए निमंत्रण नहीं भेजा गया है. विश्लेषकों की मानें तो इसके जरिए भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में अपने पहले कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण के दौरान सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने की जिद पर अड़े हुए हैं. कांग्रेस के दो सीनियर नेताओं केसी. वेणुगोपाल और अहमद पटेल ने उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन राहुल ने साफ कह दिया कि पार्टी उनका विकल्प जल्द ढूंढ लें. राहुल अब कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर नहीं, बल्कि कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहते हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मंगलवार को हापुड़ लिंचिंग केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें 18 जून को हापुड़ में लोगों के एक समूह ने गौहत्या में शामिल होने के संदेह पर 64 वर्षीय समयुद्दीन और कासिम कुरैशी ने जमकर पिटाई की. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. बाद में कासिम की मौत हो गई थी.