लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 40 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि एडीजी राजीव कृष्णा का कहना है कि जहरीली शराब से 10 लोगों की ही मौत हुई है. वहीं रामनगर थाने में शराब माफिया दानवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. एफआईआर में दानवीर के दो साथी पवन और मनोज जायसवाल भी नामजद किए गए हैं. मामले में अभी तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इधर, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख मुआवजे की भी घोषणा की है.
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिये गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सभी प्रदेशों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिन विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है उसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जद (एस) नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और आप प्रमुख तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और पूर्व राष्ट्रपतियों को कार्यक्रम के लिये न्योता भेजा गया है।उन्होंने कहा कि समारोह के लिये सभी बड़े राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों को न्योता भेजा जा रहा है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों ने गुजरात में राज्यसभा की दो सीटें खाली कर दी है. इस वक्त अमित शाह और स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा की सांसद है. लोकसभा चुनाव में अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से और स्मृति इरानी अमेठी से चुनाव जीती हैं. लोकसभा जाने के लिए अब इन दोनों नेताओं को राज्यसभा से इस्तीफा देना होगा. इसके बाद राज्यसभा की इन सीटों पर फिर से चुनाव होगा. गुजरात में राज्यसभा का एक सीट जीतने के लिए 59 विधायकों का वोट चाहिए.
नई दिल्ली. सुपर हिट बॉलीवुड फिल्म शोले (Sholay) में अपनी बात मनवाने के लिए टंकी पर चढ़कर वीरू ने जो रास्ता दिखाया वो मिसाल बन गया. बता दें कि हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर-18 में तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब लोगों को अचानक एक लड़की इमारत के टॉप फ्लोर पर खड़ी नज़र आई. खबर आयी कि लड़की उसी सेक्टर के एक निजी कंसल्टेंसी कंपनी में काम करती है. और वो शोले स्टाइल में आत्महत्या के लिए ऊपरी मंज़िल के किनारे खड़ी है क्योंकि उसकी कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. इस दौरान उसने काफी देर तक नीचे कूदने की धमकी देती रही. युवती छत पर बिल्कुल किनारे हिस्से पर खड़ी हुई थी. जिंदगी और मौत के बीच सिर्फ एक कदम का फासला था. कंपनी में काम करने वाले सहकर्मी उसे मनाने की बहुत कोशिश की. इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मी भी उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए पूरा प्रयास कर रहे थे.
भारत बनाम बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स (Sophia Gardens) में खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश के सामने 360 रन का पहाड़ सरीखा लक्ष्य रखा है.
मेडिकल छात्रा पायल तडवी की आत्महत्या से जुड़े मामले में मुम्बई पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार चल रहीं तीन आरोपी डॉक्टरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया.
पंजाब के संगरूर जिले में दो दिन पहले एक निजी स्कूल में चार साल की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) ने क्षोभ जताते हुए आरोपी को मृत्युदंड देने की मांग उठाई है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने यहां पार्टी दफ्तर में वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से भी मुलाकात की.
टीएमसी (TMC) के 2 विधायक सहित 50 से ज्यादा पार्षद बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए है. इनमें सबसे बड़ा नाम है टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए बड़े नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) के बेटे शुभ्रांशु रॉय. शुभ्रांशु रॉय के अलावा ये दोनों विधायक शिलभद्र दत्त और सुनील सिंह हैं. इन 3 नेताओं के अलावा प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से करीब 50 पार्षद भी दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए.
ममता बनर्जी को तगड़ा झटका, 2 टीएमसी विधायक सहित 50 से ज्यादा पार्षद हुए बीजेपी में शामिलKailash Vijayvargiya, BJP National General Secretary on 3 MLAs and more than 50 Councillors from WB joining BJP: Like the elections were held in seven phases in West Bengal, joinings in BJP will also happen in seven phases. Today was just the first phase. pic.twitter.com/YbYEYK2KwU— ANI (@ANI) May 28, 2019
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उनसे पार्टी अध्यक्ष पद से न हटने का अनुरोध किया. राहुल गांधी ने तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन की जीत के लिए स्टालिन को बधाई दी. सोनिया गांधी ने भी स्टालिन को बधाई दी.
राहुल गांधी इस्तीफे की जिद पर अड़े, एमके स्टालिन ने किया अध्यक्ष पद न छोड़ने का आग्रहDMK President MK Stalin had a telephonic conversation with Congress chief Rahul Gandhi & requested him not to step down from presidential post. Rahul Gandhi congratulated Stalin for DMK-Congress Alliance victory in Tamil Nadu. Sonia Gandhi too congratulated Stalin. (File pics) pic.twitter.com/jiu76rJfFu— ANI (@ANI) May 28, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र मोदी 30 मई को . प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी के 30 मई को प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक सदस्यों को आमंत्रित किया गया है, जबकि पाकिस्तान को इसके लिए निमंत्रण नहीं भेजा गया है. विश्लेषकों की मानें तो इसके जरिए भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में अपने पहले कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण के दौरान सार्क देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने की जिद पर अड़े हुए हैं. कांग्रेस के दो सीनियर नेताओं केसी. वेणुगोपाल और अहमद पटेल ने उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन राहुल ने साफ कह दिया कि पार्टी उनका विकल्प जल्द ढूंढ लें. राहुल अब कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर नहीं, बल्कि कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहते हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मंगलवार को हापुड़ लिंचिंग केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें 18 जून को हापुड़ में लोगों के एक समूह ने गौहत्या में शामिल होने के संदेह पर 64 वर्षीय समयुद्दीन और कासिम कुरैशी ने जमकर पिटाई की. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. बाद में कासिम की मौत हो गई थी.