ममता बनर्जी को तगड़ा झटका, 2 टीएमसी विधायक सहित 50 पार्षद हुए बीजेपी में शामिल
2 टीएमसी विधायक सहित 50 पार्षद हुए बीजेपी में शामिल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ल. लोकसभा चुनाव (Lok abha Election) में पश्चिम बंगाल के अंदर हुए बड़े सियासी फेरबदल के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार टीएमसी (TMC) के 2 विधायक सहित 50 से ज्यादा पार्षद बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए है. इनमें सबसे बड़ा नाम है टीएमसी छोड़ भाजपा में आए बड़े नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) के बेटे शुभ्रांशु रॉय. इसे लेकर एक बार फिर टीएमसी और भाजपा के बीच तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

पश्चिम बंगाल प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 50-60 पार्षद भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

इससे पहले आज दिल्ली पहुंचे टीएमसी के पार्षदों में शामिल गरीफा के वॉर्ड छह की टीएमसी पार्षद रूबी चटर्जी ने दावा किया कि उनके साथ 20 पार्षद भी दिल्ली में हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 20 पार्षद आए हुए हैं. हम ममता जी से नाराज नहीं हैं लेकिन बंगाल में बीजेपी (BJP) की हालिया जीत से प्रभावित होकर हम पार्टी में शामिल हो रहे हैं. लोग बीजेपी को पसंद कर रहे हैं और उसके लिए काम कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में बंगाल में बीजेपी (Bhartiya Janta Party) ने बड़ी जीत हासिल की है और 2014 में मात्र 2 सीटों पर सिमटी बीजेपी (BJP) इस बार 18 सीटें जीत कर आई है.