नई दिल्ल. लोकसभा चुनाव (Lok abha Election) में पश्चिम बंगाल के अंदर हुए बड़े सियासी फेरबदल के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार टीएमसी (TMC) के 2 विधायक सहित 50 से ज्यादा पार्षद बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए है. इनमें सबसे बड़ा नाम है टीएमसी छोड़ भाजपा में आए बड़े नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) के बेटे शुभ्रांशु रॉय. इसे लेकर एक बार फिर टीएमसी और भाजपा के बीच तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
पश्चिम बंगाल प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 50-60 पार्षद भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
Kailash Vijayvargiya, BJP National General Secretary on 3 MLAs and more than 50 Councillors from WB joining BJP: Like the elections were held in seven phases in West Bengal, joinings in BJP will also happen in seven phases. Today was just the first phase. pic.twitter.com/YbYEYK2KwU
— ANI (@ANI) May 28, 2019
इससे पहले आज दिल्ली पहुंचे टीएमसी के पार्षदों में शामिल गरीफा के वॉर्ड छह की टीएमसी पार्षद रूबी चटर्जी ने दावा किया कि उनके साथ 20 पार्षद भी दिल्ली में हैं.
Ruby Chatterjee, TMC councillor from Garifa (West Bengal), ward no 6 says, "20 councillors are here in Delhi. We are not upset with Mamata ji but the recent victory of BJP in Bengal has influenced us to join the party. People are liking BJP as they are working for them." pic.twitter.com/qpYCCmS4HF
— ANI (@ANI) May 28, 2019
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 20 पार्षद आए हुए हैं. हम ममता जी से नाराज नहीं हैं लेकिन बंगाल में बीजेपी (BJP) की हालिया जीत से प्रभावित होकर हम पार्टी में शामिल हो रहे हैं. लोग बीजेपी को पसंद कर रहे हैं और उसके लिए काम कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में बंगाल में बीजेपी (Bhartiya Janta Party) ने बड़ी जीत हासिल की है और 2014 में मात्र 2 सीटों पर सिमटी बीजेपी (BJP) इस बार 18 सीटें जीत कर आई है.