कोरोना वायरस को लेकर इटली में करने वालों का आंकड़ा बढ़ते हुए जा रहा है AFP के अनुसार मरने वालों का की संख्या 10,000 पहुंच गई है
Italy's coronavirus toll tops 10,000, official says: AFP— ANI (@ANI) March 28, 2020
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ाते ही जा रहे है. अब तक इस महामारी को लेकर इसकी संख्या बढ़कर 49 हो गई है
दिल्ली में #coronavirus के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49 हो गई: दिल्ली सरकार pic.twitter.com/HBokQL4QhR— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2020
उत्तरप्रदेश में शनिवार तक कोरोना वायरस के 61 प्रकरण सामने आए हैं. इसमें सबसे अधिक नोएडा में 27 लोग संक्रमित लोग मिले हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक सूक्ष्म दान कोष (माइक्रो डोनेशन फंड) का गठन किया है, ताकि समाज के सभी तबके के लोग कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए अपना कुछ योगदान दे सकें
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही रही है. समाचार एजेंसी AFP के अनुसार ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 759 से बढ़कर 1,019 हो गई है.
शनिवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन में #coronavirus के प्रकोप से मरने वालों की संख्या 759 से बढ़कर 1,019 हो गई है: समाचार एजेंसी AFP— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2020
रतन टाटा के बाद कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में टाटा संस ने भी 1000 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है
Tata Sons contributes additional Rs 1000 Crores to fight #COVID19. https://t.co/GVEvL1rHYR pic.twitter.com/Iy4vX4Fv2g— ANI (@ANI) March 28, 2020
कोरोना को लेकर केरल में मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में 6 और नए मामले सामने आये हैं. जिसमें 2 तिरुवनंतपुरम, एक- एक कोल्लम मलप्पुरम, कासरगोड और पलक्कड़ में पाया गया है.
6 more COVID19 positive cases in Kerala- 2 from Thiruvananthapuram and 1 each from Kollam, Malappuram, Kasaragod and Palakkad: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/ppbROUQ0Pk— ANI (@ANI) March 28, 2020
कोरोना से लड़ने को लेकर प्रधानमंत्री की तरफ से (PM-CARES) फंड बनाया है. जिस फंड में हर कोई मदद कर रहा है. कोरोना के मदद को लेकर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार आगे आये हैं. उन्होंने इस फंड में 25 करोड़ रुपये दिए है.
This is that time when all that matters is the lives of our people & we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to PM Modi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai: Bollywood Actor Akshay Kumar.#COVID19 https://t.co/HataV5DRqJ pic.twitter.com/lphj3ALysg— ANI (@ANI) March 28, 2020
Tata Trusts has committed Rs 500 Crores to fight #Coronavirus. Chariman Ratan Tata says, "urgent emergency resources need to be deployed to cope with the needs of fighting the COVID19 crisis." (file pic) pic.twitter.com/ZMVun8nuuQ— ANI (@ANI) March 28, 2020
Total number of deaths due to COVID19 in #Gujarat rises to 4 with 2 deaths in Ahmedabad, and 1 each in Bhavnagar and Surat https://t.co/lPsNOwdwtI— ANI (@ANI) March 28, 2020
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली (Raebareli) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के प्रयास के तहत वहां की जिला अधिकारी से शुक्रवार को कहा कि संकट की इस घड़ी में स्थानीय जनता की मदद के लिए वह उनकी सांसद निधि का इस्तेमाल कर सकती हैं. उन्होंने रायबरेली की जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना को लिखे पत्र में अपने क्षेत्र की जनता से यह अपील भी की है कि वो पूरी तरह सावधानी बरतें.
सोनिया ने कहा कि जिला प्रशासन से मेरी अपील है कि लोगों को सेनेटाइजर, मास्क और साबुन इत्यादि वितरित किए जाएं. दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों और बेघर लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए. किसी भी बेसहारे को भूखा नहीं सोने दिया जाए.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रायबरेली की जनता की प्रतिनिधि होने के नाते मुझसे जिस प्रकार का सहयोग चाहिए उसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं. उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी महोदया, रायबरेली की जनता की कोरोना आपदा से मदद के लिए जितने भी फंड की जरूरत हो वो आप निकाल सकती हैं. मैं इसकी संस्तुति देती हूं.