उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 6 और नए मामले सामने आने के साथ इसके बाद संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. नोएडा में सर्वाधिक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान नोएडा में कोरोना संक्रमण के चार और गाजियाबाद में दो नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है.
दिल्ली में चार लाख लोगों के लिए लॉक डाउन के दौरान मुफ्त भोजन की व्यवस्था की जाएगी. दिल्ली सरकार की ओर से की जाने वाली यह व्यवस्था शनिवार से लागू कर दी जाएगी.
पाकिस्तान सरकार के अनुसार शुक्रवार यानि आज तक पाकिस्तान में कोरोना के 1,300 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें सिंध में 441, पंजाब में 427 और बलूचिस्तान में 131 मामले सामने आए हैं. वायरस की वजह से 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 23 लोग ठीक हो गए हैं.
As of today, Pakistan has 1,300 confirmed cases of #COVID19, including 441 in Sindh, 427 in Punjab, and 131 in Baluchistan. 9 people have also lost their lives due to the virus, while 23 have recovered: Pakistan Government— ANI (@ANI) March 27, 2020
मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को 65 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई. यह वायरस के कारण राज्य में 5 वीं मौत थी. मुंबई के एक निजी अस्पताल में 85 वर्षीय एक डॉक्टर, जो कि संभावित COVID19 पॉजिटिव केस है, की भी आज मृत्यु हो गई: महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय.
Two relatives of the 85-year-old doctor had recently returned from England. He was a diabetic and had a pacemaker too. The diagnosis was done at a private lab, therefore, it is being verified: Maharashtra Health Ministry https://t.co/rW6kBJwHo0— ANI (@ANI) March 27, 2020
कर्नाटक में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई है और सात नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां कुल मामलो की संख्या बढ़कर 62 हो गई है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा का लखनऊ में निधन हो गया है. वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा को स्थगित कर दिया है.
Ministry of Human Resource Development (MHRD) has postponed the National Eligibility cum Entrance Test (NEET) exam. pic.twitter.com/wGUxU0kd2o— ANI (@ANI) March 27, 2020
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंबई में 5 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वाशी में 1 नया मामला सामने आया है. महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 153 हो गई है.
मुंबई में 5 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वाशी में 1 नया मामला सामने आया है; महाराष्ट्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 153 हो गई है: स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2020
ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव मिला.
केरल में कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ केरल में कोरोना वायरस से ग्रस्त मामलों की कुल संख्या 176 हो गई है. इनमे कासरगोड से 34, कन्नूर से 2 और त्रिशूर, कोझीकोड और कोल्लम से 1-1 नया मामला सामने आया है.
39 new #COVID19 positive cases reported in Kerala. 34 from Kasargod, 2 from Kannur and one each from Thrissur, Kozhikode, and Kollam. This takes the total positive cases in the state to 176, including 12 discharged patients: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/hU4jGEimBe— ANI (@ANI) March 27, 2020
Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है, जिसमें 16 लोगों की मौत हुई है और इसके अलावा 45 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) है. अधिकांश लोग इसका पालन कर रहे हैं तो कई लोग इसका उल्लंघन भी करते नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में लागू बंद का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 450 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये गिरफ्तारी कोलकाता पुलिस ने नाकेबंदी जांच और शहर में गश्त के दौरान की है.
ओडिशा पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए किए गए बंद और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर पिछले 48 घंटे में 404 मामले दर्ज हुए हैं. राज्य में कोरना वायरस से संक्रमण के कुल तीन मामले सामने आए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोविड-19 के संबंध में जानकारियां देने वाले राज्य सरकार के मुख्य प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने बताया कि 404 मामलों में से 380 मामले बंद के उल्लंघन, 10 मामले घर में पृथक रहने के नियमों के उल्लंघन करने और 14 मामले कोविड-19 से जुड़े अन्य मामलों के हैं.