27 Aug, 23:40 (IST)

बहुस्तरीय (मल्टीलेवल) मार्केटिंग घोटाले क्यूनेट के संबंध में साइबराबाद पुलिस ने 38 मामले दर्ज करते हुए कुल 70 लोगों को गिरफ्तार किया है. साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी.सी. सजनार ने मंगलवार को बताया कि ये मामले ग्रेटर हैदराबाद को कवर करने वाले तीन पुलिस आयुक्तों में से एक साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट में आने वाले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज किए गए हैं.(IANS इनपुट)

27 Aug, 23:08 (IST)

देश में चल रही पत्रकारिता की प्रकृति को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को न्यूज पोर्टल द वायर और उसकी टीम को गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका वापस लेने की अनुमति दी है. इस याचिका में न्यूज पोर्टल के वेबसाइट पर प्रकाशित लेख के खिलाफ जय शाह द्वारा गुजराज हाईकोर्ट में दायर मानहानि के मामले में अदालत के आदेश के खिलाफ अपील दायर की गई थी.(IANS इनपुट) 

27 Aug, 23:02 (IST)

गुरु रविदास जयंती समारोह समिति के सदस्य दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में तोड़े गए संत रविदास मंदिर के स्थान पर फिर से मंदिर निर्माण के लिए दबाव बनाने के मकसद से 30 अगस्त से जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने जा रहे हैं. मंदिर पुनर्निर्माण के लिए चलाए जा रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सुखदेव वाघमारे महाराज ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने 21 अगस्त को आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए 96 आंदोलनकारियों को रिहा करने की मांग भी की.(IANS इनपुट के साथ)

27 Aug, 22:59 (IST)

27 Aug, 22:56 (IST)

27 Aug, 20:48 (IST)

तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस के राज्य प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने मंगलवार को कहा कि पार्टी तिरुवनंतपुरम लोकसभा सांसद शशि थरूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने वाले बयान के लिए नोटिस देगी। कन्नूर में रामचंद्रन ने कहा, "फिलहाल शशि विदेश यात्रा कर रहे हैं। जब वह वापस लौट आएंगे, तो हम उन्हें उनके बयानों पर एक नोटिस देंगे। थरूर जो भी जवाब देंगे, वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेज दिया जाएगा."(आईएनस इनपुट)

27 Aug, 20:47 (IST)

लंदन. भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कथित ‘मारक शक्ति' वाले बयान का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ब्रिटेन के एक मुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित ट्वीट कर नए विवाद को जन्म दे दिया है. ब्रिटिश संसद के उच्‍च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड में आजीवन सदस्‍य नियुक्‍त किए गए मुस्लिम सांसद लॉर्ड नजीर अहमद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर की एक साल के अंदर मौत हो गई है और अब अगला नंबर नरेंद्र मोदी का है.

27 Aug, 20:24 (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुरा नहीं कहा, बल्कि मोदी ने ही पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की 'कड़ी आलोचना' की। पार्टी ने यह भी कहा कि अगर विपक्ष सरकार की सराहना करने लगे तो लोकतंत्र बर्बाद हो जाएगा. यह बात कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कही.

27 Aug, 20:13 (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर पत्नी के द्वारा एक्सिस बैंक को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है. जिस मामले को लेकर बंबई हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जिस पर अभी सुनवाई होना है. याचिका में देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगा है कि उनकी पत्नी अमृता इस बैंक में कार्यरत है. जिनके माध्द्यम से बैंक को लाभ पहुंचाया गया है. वहीं यह मामला प्रवर्तन निदेशालय पहुंच गया है.
प्रवर्तन निदेशालय में सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ शिकायत उनके गृह जिले नागपुर में रहने वाले एक आरटीआई कार्यकर्ता ने की है.

27 Aug, 19:02 (IST)

कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर मुद्दे को उठाने के बाद पाकिस्तान और बौखला गया है. जिसके बाद पाकिस्तान के बारे में खबर है कि वह अपने स्पेशल फोर्स के 100 कमांडो को एलओसी पर भेजा है. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई नई साजिश रच सकता है. लेकिन भारतीय सेना भी जवाब देने के लिए तैयार है.

Load More

फ्रांस के बिआरित्ज में हुई G-7 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के समक्ष पूरी दुनिया से कह दिया कि भारत-पाकिस्तान के सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं. पीएम मोदी और ट्रंप की इस मुलाकाट से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इन दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे पर बातचीत हुई. बैठक के दौरान भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि इसमें वे किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं चाहता. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान परमाणु बम की धमकी देने लगे. पाकिस्तान की धमकी को दरकिनार करके पीएम मोदी उसके ही एयरस्पेस से ही वतन वापस लौट आए हैं.

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली खिलाड़ी पीवी सिंधु सोमवार देर रात देश लौट आईं हैं. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत हुआ.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

महाराष्ट्र पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए थे. पुलिस के मुताबिक, चंद्रपुर के रहने वाले काशीनाथ धोटे ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और स्मृति ईरानी की फोटो एडिट करके पोस्ट की थी.