Gujarat Flood: गुजरात में कुदरत का कहर जारी है. यहां बारिश और बाढ़ से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में हालात ऐसे हो गए हैं कि बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए भारतीय सेना को मैदान में उतरना पड़ गया है. भारतीय सेना ने कई जिलों में आई भीषण बाढ़ के बाद राहत कार्यों में तेजी से अपने संसाधन जुटाए हैं. गुजरात राज्य सरकार के अनुरोध के बाद सेना की 6 टुकड़ियां सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान चला रही हैं, ताकि तत्काल मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) उपलब्ध कराई जा सके.
अधिकारियों के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश जारी रही. बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 17,800 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
ये भी पढें: Gujarat Rains: गुजरात में भारी बारिश से भारी तबाही, सड़कों पर सैलाब; IMD ने फिर जारी किया रेड अलर्ट
गुजरात बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए भारतीय सेना ने संभाली कमान
Gujarat | In response to the severe flooding in multiple districts, the Indian Army has swiftly mobilised its resources to support the ongoing relief efforts. Following a request from the Gujarat State Government, six columns of the Indian Army are undertaking rescue operations… pic.twitter.com/ioFEIReseA
— ANI (@ANI) August 29, 2024
गुजरात के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने राज्य सरकार को संकट से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वडोदरा में बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की सहायता के लिए एनडीआरएफ की पांच अतिरिक्त टीमें और सेना की चार टुकड़ियों को तैनात करने का आदेश दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि अहमदाबाद और सूरत से बाढ़ प्रभावित शहर में अतिरिक्त बचाव नौकाएं भी भेजी जाएं. इसके अलावा वडोदरा शहर में सफाई उपकरण तैनात किए जाएं और बाढ़ का पानी कम होते ही कीटाणुनाशक का छिड़काव किया जाए. इस उद्देश्य के लिए अहमदाबाद और सूरत नगर निगमों और भरूच और आणंद नगर पालिकाओं की टीमों को वडोदरा में तैनात किया जाए.
बता दें, बुधवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के देवभूमि द्वारका, जामनगर, राजकोट और पोरबंदर जैसे जिलों में शाम छह बजे तक 12 घंटे की अवधि में 50 मिमी से 200 मिमी तक बारिश हुई. इस दौरान देवभूमि द्वारका जिले के भानवड़ तालुका में 185 मिमी बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को सौराष्ट्र जिलों के विभिन्न हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
एजेंसी इनपुट के साथ...