महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष और राज्य की देवेंद्र फणनवीस सरकार में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि देश हिंदू बहुमत के अनुसार चलेगा. उन्होंने कहा कि लोग अगर रात 12 बजे तक गणेश उत्सव देखना चाहते हैं, तो इसकी व्यवस्था होगी, क्योंकि प्रशासन के लोग भी हिंदू हैं.
Maharashtra BJP chief & Revenue Minister Chandrakant Patil: The administrators are also Hindu, they also go out with their families to celebrate Ganesha festival. There shouldn't be a feeling that administration only wants to create problems for us. https://t.co/4is7ItuzxI— ANI (@ANI) August 23, 2019
पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत शुक्रवार को बिगड़ गई. एम्स के सूत्रों ने यह जानकारी दी. जेटली को सांस लेने में तकलीफ नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। उनका गुरुवार को डायलसिस किया गया था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे. अकबर द्वारा पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को प्रिया का बयान दर्ज किय. प्रिया का बयान अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) समर विशाल के सामने दर्ज किया गया। बयान दर्ज करने के बाद उन्होंने बचाव पक्ष से सबूत लेने के लिए 7 सितंबर की तारीख तक कर दी.
पुणे (महाराष्ट्र). घर से दूर आर्थिक तंगी का सामना करने वाले कश्मीर के सौ छात्रों ने इस साल ईद का त्योहार नहीं मनाने और अपनी बचत का पैसा दक्षिण-पश्चिम महाराष्ट्र के जिलों के बाढ़ पीड़ितों की सहायता में लगाने का फैसला किया. इस कार्य के लिए वे स्थानीय ग्रामीणों की सराहना हासिल कर रहे हैं. 'सरहद' के अध्यक्ष संजय नाहर ने कहा कि गैर सरकारी संगठनों 'सरहद' और 'गदजुन्जर मावले' के जरिए जाहिद भट्ट, फिरदौस मीर और यूनुस भट्ट के नेतृत्व में कश्मीरी युवाओं की टीम ने कोल्हापुर के सबसे बुरी तरह से प्रभावित बुबनाल गांव की यात्रा की.(IANS इनपुट)
भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन मोहम्मद सनाउल्लाह के बाद असम के विदेशी प्राधिकरण ने हाल ही में भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सेवारत अधिकारी और उनकी पत्नी को अवैध विदेशी घोषित कर दिया है. बीएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के पद पर कार्यरत मुजीबुर रहमान, जो फिलहाल पंजाब में तैनात हैं, और उनकी पत्नी को जोरहाट के विदेशी प्राधिकरण ने विदेशी घोषित किया है.(IANS इनपुट)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के स्वामित्व वाली कंपनियों और बैंक खातों की पहचान करने के लिए पांच देशों से संपर्क किया है. जांच से जुड़े सीबीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "पांच देश यूनाइटेड किंगडम, स्विट्जरलैंड, बरमूडा, मॉरीशस और सिंगापुर को पत्र भेजा गया है। चिदंबरम और उनके बेटे के बैंक खातों से जुड़े कथित विवरणों के आधार पर शेल कंपनियों का ब्यौरा मांगा गया है."
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर उनकी सरकार ने 70 सालों का इतिहास बदल दिया है. राजनाथ तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, "देश की जनता ने हम पर विश्वास करके 303 सीटें जिताकर हमें यह मौका दिया था। इसीलिए हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर 70 सालों का इतिहास बदल दिया."(IANS इनपुट साथ)
बहरीन के किंग हमद बिन इसा अल खलीफा द्वारा जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नजरअंदाज किए जाने के कुछ दिनों बाद प्रमुख इस्लामिक देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी शनिवार को करेगा और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा करेगा. भारतीय प्रधानमंत्री का पहला बहरीन का दौरा होगा और इसका महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि यह ऐसे समय में हो रहा है, जब पाकिस्तान निराशा में मुस्लिम देशों से समर्थन पाने की कोशिश कर रहा है.(IANS इनपुट)
सूत्रों के मुताबिक ईडी ने दिल्ली और मुंबई में जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल के 12 ठिकानों पर छापे मारे. खुफिया जानकारी और विभिन्न शिकायतों के आधार पर तलाशी ली गई.
Sources on ED raids at 12 locations of Jet Airways chairman Naresh Goyal in Delhi & Mumbai: Searches were conducted based on intelligence gathered & various complaints. Goyal's business empire includes 19 privately held companies- 14 registered in India & 5 outside. pic.twitter.com/ZKet7aak47— ANI (@ANI) August 23, 2019
Madhya Pradesh: Bhopal Court, today, sent three people to Anti-Terrorism Squad (ATS) remand till August 26 in connection with an alleged terror funding case in Satna. pic.twitter.com/xaKFYT5hRn— ANI (@ANI) August 23, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर है, इस दुसरे दिन की यात्रा में आज वे संयुक्त अरब अमीरात पहुंचेगे. बाते दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी के बीच गुरुवार को द्विपक्षीय बातचीत हुई. जिसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कश्मीर मामले पर कहा कि किसी तीसरे देश को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. ये भारत और पाकिस्तान का मसला है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
Kashmir issue between India and Pakistan, no 3rd party should interfere, says French President
Read more At: https://t.co/Qg2JxRCErU pic.twitter.com/E0fzn0JrAd
— ANI Digital (@ani_digital) August 22, 2019
वहीं घर से AK-47 राइफल और बम मिलने के बाद फरार चल रहे बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में अनंत सिंह ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें अदालत पर भरोसा है. वो जब भी हाजिर होंगे कोर्ट के सामने हाजिर होंगे, पुलिस के सामने नहीं. वीडियो कहां से जारी किया गया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
Independent MLA from Mokama, Anant Singh who has been absconding after police seized an AK-47 rifle from his residence on August 16: I will not surrender before the police, I will surrender before the Court. I trust the judiciary. #Bihar (22/8/2019) pic.twitter.com/aFozlo7a0r
— ANI (@ANI) August 22, 2019
हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को घुसपैठ रोकने के लिए कहा है. अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान से एलओसी पर घुसपैठ रोकने के लिए कहा है. इसके अलावा ट्रंप ने पाकिस्तान से भारत पर हमला करने वाले समूहों की गतिविधियां बंद करने के लिए कहा है.