महाराष्ट्र: मुंबई के नागपाड़ा इलाके में स्तिथ एक माल में आग लग गई. राहत भरी खबर यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है.
Maharashtra: Fire breaks out at a mall in Nagpada area of Mumbai; no casualty reported. pic.twitter.com/MOzdX8kIaP— ANI (@ANI) October 22, 2020
आईपीएल 2020 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया.
#IPL2020 मैच-40 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया। (फोटो सौजन्य: आईपीएल ट्विटर) pic.twitter.com/pkHQenKifr— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2020
पश्चिम रेलवे ने गुरुवार को बताया कि महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने निजी सुरक्षाकर्मियों को वर्दी में लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दे दी है.
On the request of Govt of Maharashtra, permission has been granted by Ministry of Railways to Private Guards travelling with uniform for travel by special suburban services over Mumbai Suburban network: Western Railway— ANI (@ANI) October 22, 2020
पश्चिम रेलवे ने गुरुवार को बताया कि महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने निजी सुरक्षाकर्मियों को वर्दी में लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दे दी है.
On the request of Govt of Maharashtra, permission has been granted by Ministry of Railways to Private Guards travelling with uniform for travel by special suburban services over Mumbai Suburban network: Western Railway— ANI (@ANI) October 22, 2020
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र सरकार पर राज्य सरकार के साथ फिर से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेज चालू हो चुके थे. कुछ आधारभूत संरचना, कुछ कर्मचारियों में कमी थी, जिसपर तेजी से काम चल रहा था. अब उन पर रोक लगा दी गई है, अब वहां बच्चे एडमिशन नहीं ले सकेंगे.
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 1,128 नए कोविड-19 मामले सामने आये है और 1,292 मरीज डिस्चार्ज हुए है. इसके साथ अब कुल मामलों की संख्या 1,54,495 हो गई है, जिसमें 10,009 सक्रिय मामले, 1,42,798 डिस्चार्ज और 1,688 मौते शामिल हैं.
आईपीएल 2020 के 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए हैं.
#IPL2020 मैच-40 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाया।
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए हैं। (फोटो सौजन्य: आईपीएल ट्विटर) pic.twitter.com/SHqpsVmQi0— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2020
Karnataka reported 5,778 new COVID-19 cases (2,807 cases in Bengaluru Urban), 13,550 discharges and 74 deaths in the last 24 hours.
Total number of cases now stand at 7,88,551 including 92,927 active cases, 6,84,835 discharges and 10,770 deaths. pic.twitter.com/DsjdAwtQJK— ANI (@ANI) October 22, 2020
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3,882 नए #COVID19 मामले, 2,727 रिकवरी / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड मामले और 35 मौतें दर्ज़ की गई।
यहां कुल #COVID19 मामले 3,44,318 हो गए हैं, जिसमें 3,12,918 रिकवरी / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड मामले और 6,163 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 25,237 हैं। pic.twitter.com/XIQCzdUZaO— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2020
Joint Parliamentary Committee issues summons to Facebook officials to appear before it on Friday on Personal Data Protection Bill— Press Trust of India (@PTI_News) October 22, 2020
देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 4.36 लाख के करीब मामले दर्ज किए गए है जबकि बीते दिन तक 6,839 लोगों की मौत हुई. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए. इसके बाद भारत, ब्रिटेन, फ्रांस, ब्राजील, अर्जेंटीना, स्पेन, रूस में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए.
विश्वभर में अबतक 4.14 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 11.35 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, तो वहीं 3.9 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 94.36 लाख से अधिक लोगों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाषष्ठी के अवसर पर आज दोपहर 12 बजे कोलकाता में होने वाले दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. गाल के चुनाव को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा के दौरान वर्चुअल माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे. मोदी की ये पूजा काफी अहम मानी जा रही है. इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ पर पीएम मोदी की रैली के लिए व्यवस्था की गई है.