अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. मुझे तो लगता है कि वो चुनाव प्रचार के हिसाब से भारत आ रहे हैं. ताकि वहां पर रहने वाले हिन्दुओं का वोट उन्हें मिल सके.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: मुझे तो लगता है कि वो चुनाव प्रचार के हिसाब से आ रहे हैं। वहां बहुत से हिंदुस्तानी रहते हैं उनका वोट हासिल करने के लिए। चुनाव सामने हैं उस बीच आने का यही मतलब होता है। pic.twitter.com/tHsB8JaHCX— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2020
पंजाब के लुधियाना में शिवसेना नेताओं की गाड़ी पर फायरिंग हुई. फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं.
Punjab: Shots fired at the vehicle of Vice President of State Shiv Sena, Amit Arora and State Chief of the youth wing of Shiv Sena Hindustan, Mani Shera, in Ludhiana today. No injuries reported. pic.twitter.com/Onhw1FPLp0— ANI (@ANI) February 22, 2020
मुंबई से सटे नवी मुंबई में एक फ्लैट में एक ही परिवार के 4 लोगों मृत पाए गए है. मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है.
Maharashtra: Four members of a family, including two children, found dead at a flat in Navi Mumbai today. DCP Ashok Dudhe says, "Prima facie, it seems to be a case of suicide and strangulation seems to be the cause behind their deaths. We are probing all angles of the case". pic.twitter.com/Qds1rPd4Vm— ANI (@ANI) February 22, 2020
बीजेपी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा शनिवार की शाम में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. (इनपुट आईएएनएस)
डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. उनके भारत आने पर स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया है.
Adhir Ranjan Chowdhury, Leader of Congress in Lok Sabha, has been invited to Rashtrapati Bhavan on 25th February for the banquet being organised in honour of US President Donald Trump. pic.twitter.com/tmHIoeaD7Q— ANI (@ANI) February 22, 2020
पीएम मोदी ने खेलो इंडिया गेम्स के खिलाडियों की तारीफ की
Prime Minister Narendra Modi: 80 records have been broken during this year's Khelo India Schools Games. Out of which, 56 records were made by girls. Players from poor families and small cities are doing very well in these games. https://t.co/uUjELldRGR pic.twitter.com/Hcv1tLqgf7— ANI (@ANI) February 22, 2020
दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के चलते बंद सड़को में प्रदर्शनकारियों ने कालिंदीकुंज रोड नंबर 9 को खोल दिया है
#WATCH Delhi: Celebrations underway as protestors open Noida-Kalindi Kunj Road via Road No. 9 (Okhla road) #ShaheenBaghProtests pic.twitter.com/UIqL4ms6a5— ANI (@ANI) February 22, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दौरा, आगरा में सीएम योगी करेंगे स्वागत
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath will welcome US President Donald Trump in Agra on February 24. He will accompany the US President to the Taj Mahal. (File pics) pic.twitter.com/t3ldveRFBv— ANI UP (@ANINewsUP) February 22, 2020
कोरोनावायरस को लेकर केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की. जिस बैठक में उन्होंने नागरिकों को बिना किसी जरूरत के सिंगापुर यात्रा नहीं करने को लेकर सलाह दी है.
Delhi: Union Cabinet Secretary Rajiv Gauba chairs a high-level review meeting on #coronavirus (COVID-19). He says, "Citizens are advised to avoid non-essential travel to Singapore". pic.twitter.com/MRGxG6TbYj— ANI (@ANI) February 22, 2020
डॉनल्ड ट्रंप भारत दौरे को लेकर आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा कि आगरा आने पर अमेरिकी राष्ट्रपति को 600 ग्राम वजन की एक चाभी भेंट की जायेगी. चाभी देने के पीछे का मकसद यह संदेश है कि उनका स्वागत है, वह गेट खोलें और आगरा में प्रवेश करें.
Agra Mayor Naveen Jain: We will hand over a silver key weighing 600 grams to US President Donald Trump upon his arrival in the city on Feb 24. The concept behind greeting guests with a key is to symbolically convey a message that they are welcome to unlock gates & enter Agra. pic.twitter.com/6JhHZ1qvJn— ANI UP (@ANINewsUP) February 22, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (22 फरवरी) को देश में पहली बार आयोजित हो रहे ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे. यह आयोजन भुवनेश्वर में होगा. मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का शुभारंभ करेंगे.
‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का आयोजन ओडिशा की सरकार के सहयोग से भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है. ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम दरअसल प्रधानमंत्री मोदी की सोच का ही परिणाम है जिसका मुख्य उद्देश्य देश में खेले जाने वाले सभी तरह के खेलों के लिए बेहतरीन सुविधाएं स्थापित कर जमीनी स्तर पर भारत में खेल-कूद की संस्कृति को पुनर्जीवित कर भारत को खेल-कूद के क्षेत्र में एक दिग्गज राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का आयोजन भुवनेश्वर में 22 फरवरी से लेकर 1 मार्च, 2020 तक किया जाएगा. यह भारत में विश्वविद्यालय स्तर पर अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन है और इसमें देश भर के 150 से भी अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग 3,500 एथलीट भाग लेंगे.
इस दौरान तीरंदाजी , एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी सहित कुल 17 खेलों का आयोजन होगा.