हार में कोविड-19 के 1,109 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या को बढ़कर 28,564 तक पहुंच गई है
दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी किए हैं. जिस जारी किए के तहत विदेश से आने वाले यात्रियों को अपने खर्च पर अनिवार्य रूप से इंस्टिट्यूशनल क्वांरटीन में रहना होगा, इसके बाद 7 दिन होम क्वारंटीन करना जरूरी होगा.
Important quarantine guidelines for Delhi Airport passengers: Passengers arriving by international flight at the Airport must undergo 7 days institutional quarantine at their own cost, followed by 7 days of home quarantine. pic.twitter.com/GIYz83Uiwb— ANI (@ANI) July 21, 2020
बिहार में बाढ़ के हालात को देखते हुए एनडीआरएफ की 19 टीमें तैनात की जा रही हैं.
19 teams of National Disaster Response Force (NDRF) are being deployed in Bihar in view of flood situation in the State: Satya Pradhan, Director General of NDRF pic.twitter.com/ZaNN4awhhz— ANI (@ANI) July 21, 2020
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2261 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही 35 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल केस 47,030 हुए, अब तक 1182 की मौत हुई हैं.
West Bengal recorded 2,261 new #COVID19 positive cases and 35 deaths today. Total number of cases rise to 47,030 including 17,813 active cases, 28,035 discharged cases and 1,182 deaths: State Health Department pic.twitter.com/RFwWbfTuGW— ANI (@ANI) July 21, 2020
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि Eid Al Adha को 1 अगस्त को मनाया जाएगा. क्योंकि आज चाँद नहीं देखा गया
Syed Ahmed Bukhari (in file pic), Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid announces that #EidAlAdha to be celebrated on August 1, Saturday after the moon was not sighted today. pic.twitter.com/j26UuiZPZe— ANI (@ANI) July 21, 2020
कोरोना के मुंबई में मंगवार को 995 नए मरीज पाए गए, वहीं इस महामारी से 62 लोगों की मौत हुई है.
995 new #COVID19 positive cases, 905 discharges and 62 deaths have been reported in Mumbai today. Total number of cases rises to 1,03,262 including 23,893 active cases, 73,555 discharged patients and 5,814 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/0x4SwTOANI— ANI (@ANI) July 21, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8369 नए केस पाए जाने के साथ ही 246 लोगों की मौत हुई है.
8,369 new #COVID19 cases and 246 deaths reported in Maharashtra today. The total number of positive cases in the State stands at 3,27,031 including 1,82,217 recoveries and 1,32,236 active cases: State Health Department pic.twitter.com/tfPu3vlKwK— ANI (@ANI) July 21, 2020
कोरोना महामारी के चलते इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है. इसको लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से घोषणा की गई है .
Based upon the circumstances, Shri Amarnathji Shrine Board decided that it is not advisable to hold and conduct this year’s Shri Amarnathji Yatra and expressed its regret to announce the cancellation of Yatra 2020: Raj Bhavan, Government of Jammu & Kashmir pic.twitter.com/cSX95tcjaQ— ANI (@ANI) July 21, 2020
कोरोना के चलते IPL 2020 स्थगित होने के बाद आईपीएल चीफ बृजेश पटेल ने सरकार से UAE में मैच करने के लिए इजाजत मांगी हैं.
IPL 2020, that was postponed due to coronavirus, will now be held in the UAE. We have applied for the government's permission. We will discuss the further course of action in IPL General Council: Brijesh Patel, IPL Chairman pic.twitter.com/aD0OndcQ1Q— ANI (@ANI) July 21, 2020
कोरोना के चंडीगढ़ में 14 नए मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में कोरोना के कुल 751 मामले अब तक पाए जा चुके हैं.
14 new #COVID19 positive cases reported in Chandigarh today, taking the total number of positive cases to 751: Chandigarh Health Department pic.twitter.com/8icUUz64RL— ANI (@ANI) July 21, 2020
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ( Lalji Tandon) का आज तड़के निधन हो गया. बताना चाहते हैं कि उन्होंने 85 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. लालजी टंडन के निधन की जानकारी उनके बेटे आशुतोष ने ट्वीट कर दी. लालजी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. इसलिए उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था. जब वे अस्पताल में भर्ती थे तब कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी.
उनके निधन की जानकारी देते हुए उनके बेटे और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बाबूजी नहीं रहे. रिपोर्ट के अनुसार देर रात उनकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर उनके निधन की खबर है. PM मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि श्री लालजी टंडन को समाज की सेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई और हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया. उनके निधन से मैं दुखी हूं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या में कोई कमी नही आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार चली गई है. जबकि 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर यह है कि 7 लाख से अधिक लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. देश में फिलहाल 3 लाख 90 हजार 459 कोरोना के एक्टिव केस हैं.