21 Feb, 17:17 (IST)

राजकोट: गुजरात राज्य परिवहन कर्मचारियों के रूप में प्रभावित बस सेवाएं 7वें वेतन आयोग के कार्यान्वयन सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.

21 Feb, 16:21 (IST)

पाकिस्तानी क्रिकेट फैन आदिल ताज जिन्होंने 2018 में भारत-पाक एशिया कप मैच के दौरान भारतीय राष्ट्रगान गाया था. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्ते में आई दरार को लेकर उन्होंने भारत देश से की यह अपील. आप भी सुने.

21 Feb, 15:23 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के सियोल में गियोहे के मेयर हेओ सियोंग गोन से मुलाकात की. पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के प्रतीक के रूप में एक बोधि वृक्ष को उपहार में दिया.

21 Feb, 12:36 (IST)

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता लालू प्रसाद यादव ने बीमार स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चारा घोटाले में तीन मामलों में जमानत मांगी. लालू यादव ने एससी को झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी, जिसने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

21 Feb, 11:46 (IST)

राजस्थान: जोधपुर कोर्ट ने बलात्कार दोषी आसाराम की अंतरिम जमानत अर्जी को खारिज कर दी.

21 Feb, 10:36 (IST)

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज एरो इंडिया शो पर स्वदेशी एलसीए तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार पीएस राघवन भी बाद में सवारी करेंगे.

21 Feb, 09:58 (IST)

के गोवर्धन रेड्डी, यदाद्री भुवनगिरि और तेलंगाना के मूल निवासी हैं, की फ्लोरिडा, अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनके भाई मधुसूदन कहा कि, "स्थानीय अधिकारियों को संदेह है कि उन्हें मारने वाले लोग लुटेरे थे. हम अभी तक सटीक कारण नहीं जानते हैं, आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं"

21 Feb, 09:41 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे.

21 Feb, 09:19 (IST)

महाराष्ट्र: कल पुणे में छह साल का बच्चा मंचर तहसील के पास एक बोरवेल में गिर गया. लगभग 16 घंटों की मश्कत के बाद बचाव अभियान ने उसे सुरक्षित बचा लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर सियोल (Seoul) पहुंचे. सियोल में एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर आए भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक वृद्धि में योगदान देने के लिए साल 2018 के सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी को सियोल शांति सम्मान कल यानी शुक्रवार को दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए थे. रवानगी से पहले प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया को मूल्यवान मित्र और मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, स्टार्ट अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों में विशेष सामरिक साझीदार बताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस यात्रा से दक्षिण कोरिया के साथ भारत की विशेष सामरिक साझेदारी मजूबत होगी और ‘लुक ईस्ट नीति’ में नया आयाम जुड़ेगा.

रवानगी से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘मैं बुधवार शाम को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति राष्ट्रपति मून जे इन के निमंत्रण पर दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो जाऊंगा. हम दक्षिण कोरिया को एक मूल्यवान मित्र मानते हैं जिसके साथ हमारी विशेष सामरिक भागीदारी है. इस यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.’’

उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र के साथी के रूप में भारत और दक्षिण कोरिया ने साझा मूल्य और विश्व शांति के लिए एक दृष्टिकोण साझा किया है. बाजार अर्थव्यवस्था के साथी के रूप में हमारी ज़रूरतें और ताकत एक दूसरे की पूरक हैं. दक्षिण कोरिया मेक इन इंडिया, स्‍वच्‍छ भारत और स्‍टार्ट अप इंडिया का महत्‍वपूर्ण साझीदार है.