झारखंड में कोरोना वायरस के 3 नए मामले दर्ज किए गए है. इस तरह प्रदेश में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 45 पहुंच गई है.
3 more #COVID19 cases reported in Jharkhand today, taking the total number of cases in the state to 45: Nitin Madan Kulkarni, State Health Secretary— ANI (@ANI) April 20, 2020
फ्रांस में कोरोना वायरस से 547 लोगों के मौत के बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,000 पहुंच गई है.
राजस्थान में सोमवार को 98 कोरोना संक्रमित मिले. इनमें से जयपुर में 50, जोधपुर में 32 और कोटा में 7 मरीज मिले. जबकि नागौर और कोटा में एक-एक की मौत हुईं.
कोविड-19 से दिल्ली में 24 घंटे में 78 मामले दर्ज किए गए हैं और दो लोगों की जान भी गई है. इस तरह दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2081 हो गए हैं. हालांकि इसमें 431 लोग ठीक भी हैं. जबकि 47 लोगों की जान भी गई है.
78 more #COVID19 cases & 2 more deaths reported in the national capital in the last 24 hours. Total cases in Delhi now at 2081, including 1603 active cases, 431 recovered & 47 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/8GUjXXIKAG— ANI (@ANI) April 20, 2020
सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कल मध्यप्रदेश कैबिनेट का विस्तार होगा- रिपोर्ट
Expansion of Madhya Pradesh cabinet, under Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, to be held tomorrow: Sources pic.twitter.com/MeFyetQaq0— ANI (@ANI) April 20, 2020
कोविड-19 के आज रात 8 बजे तक 14 नए केस तेलंगाना में दर्ज हुए हैं. वहीं दो लोगों की जान भी गई है. राज्य में वर्तमान में कुल 872 मामले हैं और 23 लोगों की मौत हुई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
14 more #COVID19 cases & 2 more deaths reported in Telangana, as of 8 pm today. Total cases in the state currently at 872 and deaths at 23: State Health Department pic.twitter.com/kpqSDDDASq— ANI (@ANI) April 20, 2020
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 466 नए मामले दर्ज किए हैं.इस तरह राज्य में कोविड-19 के ममाले बढ़कर 4666 हो गए है.
466 new COVID-19 cases & 9 deaths reported in Maharashtra till 6 PM today, taking total number of cases to 4666 & deaths to 232 in the State. With 65 patients being discharged from hospitals today, number of cured patients stands at 572: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/h8gjiY0Jb2— ANI (@ANI) April 20, 2020
बीएमसी डिजास्टर मैनेजमेंट में कोरोना पॉजिटिव के दो मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद बीएमसी मुख्यालय को सील कर दिया गया है.
कर्नाटक में पिछले 19 घंटों में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 395 तक पहुंच गई है
केरल के कन्नूर में कोरोना वायरस के 6 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें 5 पीड़ित विदेश का यात्रा कर चुके हैं.
केरल में कन्नूर से 6 नए #COVID19 मामले सामने आए, जिनमें से 5 का विदेश यात्रा का इतिहास है। राज्य में अब तक कुल 408 मामले मिले हैं, जिनमें 114 सक्रिय मामले शामिल हैं: केरल मुख्यमंत्री, पिनारयी विजयन— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2020
देश और दुनिया में कोरोना वायरस माहामारी का कहर है. इस घातक बिमारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे अमेरिका में संक्रमित लोगों का आंकड़ा और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में इस समय कोरोना पॉजिटिव की संख्या 17,615 है, जिनमें से 559 लोगों की मौत हो चुकी है. आपको बताते चलें कि देश में उन राज्यों या शहरों में थोड़ी रियायत दी जाएगी जिन्होंने कोविड-19 मामलों में सफलतापूर्वक कमी की है. लेकिन सरकार से आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के इन संकेतों के बावजूद कहा गया है कि लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना के ग्रीन और ऑरेंज जोन्स में कुछ आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा. उत्तर प्रदेश की ओर से पहले ही फैसला किया जा चुका है कि 20 अप्रैल से निर्माण के कामों को करने की छूट दी जाएगी. वहीं, मध्य प्रदेश लॉकडाउन में छूट को लेकर शासन ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटा गया गया है. मध्यप्रदेश में लॉकडाउन की छूट को लेकर सरकार ने कहा है कि संक्रमण मुक्त जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी तरह के काम चालू होंगे. उसके बाद जहां हॉटस्पॉट है वहां छोड़ कर बाकी जगह भी काम चालू होंगे तथा इंदौर, भोपाल और उज्जैन जैसे गहन संक्रमण वाले जिलों को कोई छूट नहीं दी जाएगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास कार्यों, सिंचाई परियोजनाओं समेत कई सार्वजनिक क्षेत्रों में काम की इजाजत दे दी है. सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, 27 अप्रैल को दिल्ली सरकार समीक्षा बैठक करेगी इसके बाद किसी आर्थिक गतिविधि को इजाजत देने पर फैसला किया जा सकता है.