हसीन जहां विवाद मामले में कोर्ट ने मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भेजा है. इस विवाद को लेकर बीसीसीआई (BCCI) का कहना है कि वह शमी के वकील से बात करेगी
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूइया उईके ने सोमवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत की है. हालांकि राज्यपाल अनुसूइया की प्रधानमंत्री से किस मुद्दे पर बात हुई इस बारे में मीडिया को कुछ मालूम नहीं पड़ पाया है.
Delhi: Governor of Chhattisgarh Anusuiya Uikey met Prime Minister Narendra Modi, today. pic.twitter.com/LmIouK8kkY— ANI (@ANI) September 2, 2019
इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाक पीएम भारत को परमाणु हमले का धमकी दे रहे थे. लेकिन पाक पीएम इमरान खान ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान पहले परमाणु हमला नहीं करेगा.
Pakistan PM Imran Khan says Pakistan will not use nuclear weapons first amid tensions with India: Reuters pic.twitter.com/0JfFqKUI0r— ANI (@ANI) September 2, 2019
लाहौर: पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब रेलवे स्टेशन का नाम सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के नाम पर रखा जाएगा.
Railways Minister Sheikh Rashid Ahmad has announced to change the name of Nankana Sahib Railway Station with Baba Guru Nanak Railway Station on the name of Sikh founder leader. pic.twitter.com/KEvRncT82q— Govt of Pakistan (@pid_gov) September 1, 2019
Delhi: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Garvi Gujarat Bhawan. Gujarat Chief Minister Vijay Rupani & Deputy Chief Minister Nitin Patel also present. pic.twitter.com/wOIH3nhrog— ANI (@ANI) September 2, 2019
नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ गई है. बताना चाहते है कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद मामले में अदालत ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसके साथ ही कोर्ट उन्हें 15 दिन के भीतर कोर्ट के समक्ष सरेंडर करने का आदेश दिया है.
West Bengal: Alipore court issues arrest warrant against Indian cricketer Mohammad Shami and his brother Hasid Ahmed in connection with domestic violence case filed by his wife Hasin Jahan. The court has asked him to surrender within 15 days pic.twitter.com/0LKn8ivCOl— ANI (@ANI) September 2, 2019
एयरसेल-मैक्सिस मामले में पी चिदंबरम और उनके बेटे की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दिल्ली की अदालत ने 5 सितंबर तक आदेश सुरक्षित रख लिया है.
TOLO News: Explosion reported on the outskirts of Kunduz city, Afghanistan. Sources say it has left six security force members dead.— ANI (@ANI) September 2, 2019
आईएनएक्स मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने उस आदेश में बदलाव कर दिया है, जिसमें ट्रायल कोर्ट द्वारा पी चिदंबरम की आंतरिम जमानत याचिका खारिज करने की स्थिति में उन्हें सीबीआई की हिरासत में भेजने की बात कही गई थी.
One day further custody of P Chidambaram granted to CBI in INX media case. Special Court has also decided to hear the interim bail of P Chidambaram tomorrow. https://t.co/jlxwWbgUeb— ANI (@ANI) September 2, 2019
राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम सूची जारी होने के दो दिन बाद गृह मंत्रालय ने साफ़ कहा है कि किसी भी व्यक्ति को तत्काल हिरासत में नहीं लिया जाएगा. असम समझौता होने के 34 सालों बाद राज्य में एनआरसी दस्तावेज जारी किया गया है. एनआरसी की अंतिम सूची में 3,11,21,004 लोगों को उनके वैध दस्तावेजों के आधार पर शामिल किया गया है. जबकि सूची से 19,06,657 लोगों को बाहर रखा गया है.
सोमवार को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में खासी धूम है. घर-घर मेन गणपति बप्पा विराज रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में लिखा सभी लोगों को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं.
गणपति बप्पा के दर्शन के लिए मुंबई के सिद्दीविनायक मंदिर में सुबह से ही भक्तो का तांता लगा हुआ है. सिद्धिविनायक मंदिर को 100 तरह के फूलों से सजाया गया है. लोगों में जश्न का माहौल है. लोग अपने-अपने घरों में भी गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को सोमवार को कॉन्सुलर एक्सेस देने का प्रस्ताव दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव को सोमवार को कॉन्सुलर संबंधों पर वियाना कन्वेंशन, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के फैसले और पाकिस्तान के कानूनों के अनुरूप प्रदान कॉन्सुलर एक्सेस दिया जाएगा. अब तक भारत की तरफ से पाकिस्तान सरकार द्वारा कॉन्स्यूलर एक्सेस के प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं दिया गया है. बता दें कि 2017 में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद यह पहली बार है जब कुलभूषण जाधव को कॉन्स्यूलर एक्सेस दिया जाएगा.