उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया है. जिसमें आवेदन करने वालों लोगों में 49568 को सलफता मिली है (इनपुट आईएएनएस)
उत्तर प्रदेश में सिपाही परीक्षा के परिणाम घोषित, 49568 को मिली सफलता
एनसीपी नेता विद्या चव्हाण और उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ कथित तौर पर अपनी बहू को प्रताड़ित करने का मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
NCP leader Vidya Chavan and her family has been booked, in a case under the sections 498A, 354, 323, 504, 506 and 34 IPC, for alleged harassment of her daughter-in-law— ANI (@ANI) March 2, 2020
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में छात्रों ने CAA के समर्थन में 28 फरवरी को निकाली रैली निकली थी. जिस रैली को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर और प्रिंसिपल को कारण बताओं नोटिस जारी किया है.
Chhattisgarh: Students of a govt school took out a rally in support of CAA in Rajnandgaon on February 28. HR Som, District Education Officer says, "A show-cause notice has been issued to the Block Education Officer and Principal. Action will be taken after submission of report". pic.twitter.com/sqsGlozApg— ANI (@ANI) March 2, 2020
नेपाल के पीएम के.पी. शर्मा ओली किडनी री-ट्रांसप्लांट के लिए काठमांडू के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
Prime Minister of Nepal KP Sharma Oli has been admitted to a government hospital in Kathmandu for kidney re-transplant. (file pic) pic.twitter.com/Ohra3u68qa— ANI (@ANI) March 2, 2020
तेलंगाना में कोरोनोवायरस को लेकर पहला मामला सामने आया है. जिसके बाद तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंद्र ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है.
Telangana Health Minister Eatela Rajendra calls emergency meeting after confirmed coronavirus case in the stateRead @ANI story | https://t.co/nm6Pk9i2th pic.twitter.com/RzXSO2rtF9— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2020
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा- इटली से आये एक यात्री में कोरोनावायरस के लक्षण पाया गया, जिसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. जब उसकी जांच की गई तो पहली बार के जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई. लेकिन दूसरे टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई
Rajasthan Health Minister Raghu Sharma: A passenger landed in Jaipur from Italy on Feb 29. He was admitted to the isolation ward at a hospital after he showed symptoms of COVID-19 in the screening. He had tested negative. However, he tested positive in second testing. pic.twitter.com/lIc2aGnHgM— ANI (@ANI) March 2, 2020
रूस के राजदूत निकोले रिशतोविच कुदाशेव का भारत दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की
Russian Ambassador to India Nikolay Rishatovich Kudashev met BJP President JP Nadda in Delhi, earlier today. pic.twitter.com/JpP2vtqACD— ANI (@ANI) March 2, 2020
निर्भया गैंगरेप मामले में फांसी टलने पर निर्भया की मां का बयान आया है. उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि बार-बार फांसी टलना हमारे सिस्टन की असफलता को दर्शाता है.
Asha Devi, mother of 2012 Delhi gang-rape victim: Why is the court taking so much time to execute its own order to hang the convicts? Repeated postponing of the execution shows the failure of our system. Our entire system supports criminals. pic.twitter.com/JFmU1qSU46— ANI (@ANI) March 2, 2020
नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया (South Korea) में लगभग 500 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर यह आंकड़ा 4000 के पार हो गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या के मामले में चीन (China) के बाद दक्षिण कोरिया दुनिया का दूसरा बड़ा देश है. हाल के दिनों में यहां कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण चीन में और 42 लोगों की मौत के साथ ही दुनियाभर में इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है.राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि सभी 42 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है. आयोग ने यह भी कहा कि अब वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और संक्रमण के नए मामले सामने आने की रफ्तार भी कम हुई है.
वहीं दूसरी खबर के अनुसार भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल स्टेडियम (Hagley Oval Stadium) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारत को दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से मात देते हुए टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है. कीवी टीम ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेट से शिकस्त दी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
गाजियाबाद में एक अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पर रविवार को क्रिकेट के बल्ले से हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. हमलावर की पहचान सेना के पूर्व जवान जसबीर सिंह के रूप में की गई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि मदन सिंह गर्बयाल शाम करीब सात बजे जब टहलने के लिए निकले थे, तब उनपर यह हमला हुआ. उन्होंने कहा, 'हमला राज नगर के सेक्टर 14 में विश्वनाथ पार्क में हुआ'