Jharkhand Train Accident: झारखंड के साहिबगंज में 2 मालगाड़ियों के बीच में टक्कर; दो लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत, 4 लोग घायल (Watch Video)
Photo- @govindprataps12/X

Jharkhand Train Accident: झारखंड के साहिबगंज जिले में मंगलवार तड़के एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो लोको पायलट शामिल हैं. हादसे में पांच रेलवे कर्मचारी और एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज बरहैट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर बरहैट थाना क्षेत्र के पास हुआ.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक खाली मालगाड़ी बरहैट एमटी पर खड़ी थी, तभी लालमटिया से आ रही कोयला लदी एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी.

ये भी पढें: ओडिशा में कटक-निर्गुंडी रेल खंड पर ट्रेन सेवाएं बहाल

झारखंड के साहिबगंज में 2 मालगाड़ियों के बीच में टक्कर

घायलों का इलाज जारी, जांच के आदेश

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. लोको पायलट्स को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, लेकिन तब तक दो लोको पायलट्स और एक अन्य शख्स की मौत हो चुकी थी. हादसे की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.

रेलवे अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. इस घटना के पीछे तकनीकी खराबी थी या मानवीय गलती, इसकी जांच की जा रही है.

रेलवे ट्रैफिक प्रभावित

इस दुर्घटना के चलते इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही कुछ घंटों के लिए बाधित रही. हालांकि, रेलवे ने जल्द से जल्द ट्रैक को क्लियर करने के लिए काम शुरू कर दिया है.

झारखंड में हुए इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन की जांच से यह साफ होगा कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा था या तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ.

ऐसे हादसों से कैसे बचा जा सकता है?

रेलवे को सुरक्षा मानकों को और मजबूत करना होगा. ट्रेन सिग्नलिंग सिस्टम को अपडेट करने की जरूरत है. लोको पायलट्स और रेलवे कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण देना चाहिए.