गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत जोन-4 में संचालित हो रहे 13 स्पा सेंटरों को सोमवार को एमसीजी जोनल टैक्सेशन ऑफिसर के नेतृत्व वाली टीम ने सील कर दिया. एमसीजी अधिकारी ने कहा कि कथित तौर पर वे वैध ट्रेड लाइसेंस के बिना काम करते पाए गए
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोजी पर भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध होने के बाद उन्हें तीन साल की सजा मिली है.
Former French president Nicolas Sarkozy was found guilty of corruption and sentenced to three years in prison: Reuters— ANI (@ANI) March 1, 2021
पश्चिम बंगाल में 8 मार्च तक केंद्रीय अर्द्धसैनिक पुलिस बल की और 170 कंपनियां तैनात होंगी.
170 more companies of Central Armed Police Forces to be deployed in West Bengal by 8th March taking total to 295; 125 companies of CAPF have been already deployed#Assemblyelections2021— ANI (@ANI) March 1, 2021
दिल्ली-एनसीआर में CNG और PNG के दाम में बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी गैस के दाम में 70 पैसे और पीएनजी गैस में 91 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. नई दरें कल सुबह छह बजे से लागू होंगी.
With effect from 6 am tomorrow, revised CNG price in Delhi will be Rs 43.40 per kg; while revised PNG price will be Rs 28.41 per standard cubic metre (including VAT): Indraprastha Gas Limited— ANI (@ANI) March 1, 2021
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. सीके पीछे कानून-व्यवस्था का हवाला दिया गया है.
Section 144 imposed in Lucknow with immediate effect till 5th April to maintain law and order situation in the Commissionerate. pic.twitter.com/H6BupP7B6Z— ANI UP (@ANINewsUP) March 1, 2021
देश में अब आज कोरोना का 4,27,072 डोज दिया गया.
A total of 1,47,28,569 vaccine doses have been given, as per the provisional report till 7 pm today. Total 4,27,072 vaccine doses were given today: Health Ministry— ANI (@ANI) March 1, 2021
मनप्रीत वोहरा को ऑस्ट्रेलिया में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया.
Manpreet Vohra appointed as the next High Commissioner of India to Australia. He is presently Ambassador of India to Mexico: Ministry of External Affairs— ANI (@ANI) March 1, 2021
मणिपुर के बिष्णुपुर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किये गए. जिसकी तीव्रता 3.7 मापी गई.
An earthquake of magnitude 3.7 occurred 66 km west of Bishnupur, Manipur at 2009 hours: National Center for Seismology— ANI (@ANI) March 1, 2021
कोरोना वायरस के दिल्ली में आज 175 नए केस मिले. वहीं एक मरीज की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 105 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.
Delhi reports 175 new #COVID19 cases, 105 recoveries and one death today, as per the Delhi government
Total cases: 6,39,464
Total recoveries: 6,27,149
Death toll: 10,911
Active cases: 1,404 pic.twitter.com/hbKPLU5adz— ANI (@ANI) March 1, 2021
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस एक-दो दिन में अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी.
As per discussions held with left so far, 92 seats have been finalised for Congress to contest the upcoming West Bengal Assembly election. The list of candidates for these seats will be announced in two days: Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury pic.twitter.com/h8JsRd13Xx— ANI (@ANI) March 1, 2021
श्रीनगर: पीडीपी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लोगों के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों की बहाली के लिए शांतिपूर्वक संघर्ष करना होगा. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के लोगों को अपनी तकदीर का फैसला निराश होकर नहीं करना चाहिए बल्कि दृढ़ संकल्पित और एकजुट होकर अपना दर्द बताना चाहिए.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मुफ्ती ने दावा किया कि युवा अधिक संख्या में आतंकवादी संगठनों में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बंदूक किसी समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा, “हमें हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहनी चाहिए और यह नहीं भूलना चाहिए कि कुछ तत्व हैं जो हमें हिंसक और चरमपंथी बताने का प्रयास करते हैं ताकि हमारी आकांक्षाओं और संघर्ष को अवैध बताया जा सके.”