So many painless ways to commit suicide. why hang yourself, drown yourself, or cut your wrist, why jump from the high rise building or the bridge, or swallow pesticide, or poison or why jump in front of an oncoming train? Take the lethal doses of morphine and die peacefully.— taslima nasreen (@taslimanasreen) August 1, 2019
बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बाढ़ का पानी अब उतरने लगा है। नदियों के जलस्तर में भी कमी आई है. इस बीच जल संसाधन विभाग क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत में जुट गया है. जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अपराह्न दो बजे कोसी नदी का बहाव वीरपुर बैराज पर 1,01,175 क्यूसेक, गंडक नदी का बहाव वाल्मीकिनगर बैराज पर 67,100 क्यूसेक था.बागमती नदी ढेंग, सोनाखान व डुबाधार में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है तथा जलस्तर और बढ़ने के आसार हैं. अन्य सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर स्थिर है.
एक विशेष अदालत ने गुरुवार को विवादास्पद मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में हैदराबाद के व्यवसायी सतीश सना बाबू की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत नौ अगस्त तक बढ़ा दी है. अदालत ने शनिवार को मांस निर्यातक के करीबी व्यवसायी को प्रवर्तन निदेशालय की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया था. ईडी ने शनिवार को यह बताया था कि उसने कुरैशी मामले में बाबू को गिरफ्तार किया है.
पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले के अनुसार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने का फैसला करते हुए भारत को इसके बारे में सूचित किया है। भारत ने गुरुवार को पुष्टि की कि उसे इस संबंध में पाकिस्तानी प्रस्ताव मिला है और वह राजनयिक चैनलों के माध्यम से इस्लामाबाद के साथ संवाद करेगा.इसी बीच रिपोर्ट आई कि पाकिस्तान इस बात पर जोर दे रहा है कि जब भारतीय अधिकारी जाधव से मिलें, उस समय उसका कोई व्यक्ति, जिसके इंटर सर्विस इंटेलिजेंस एजेंसी (आईएसआई) से होने की संभावना जताई जा रही है, भी वहां मौजूद हो. इस पर भारत का कहना है, "वह आईसीजे के फैसले के मद्देनजर पाकिस्तानी प्रस्ताव का मूल्यांकन कर रहा है."
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज घोषणा की कि राज्य सरकार असम में बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 5 करोड़ रुपये देगी. सहायता राशि असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी जाएगी.
Haryana Chief Minister, Manohar Lal Khattar (in file pic), today, announced that the State Government will give Rs 5 crore for the assistance of persons affected with flood in Assam. The amount will be sent for the Assam Chief Minister’s Relief Fund. pic.twitter.com/WqjqAw8CdM— ANI (@ANI) August 1, 2019
बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों को कल सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.
Bharatiya Janata Party (BJP) has issued a three-line whip for its Rajya Sabha MPs to be present in the House tomorrow. pic.twitter.com/U5N7I17PeI— ANI (@ANI) August 1, 2019
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने दर्ज किया केस.
Enforcement Directorate has registered an Enforcement Case Information Report (ECIR) against Samajwadi Party leader and Member of Parliament from Rampur, Azam Khan. Case has been registered under the provisions of Prevention of Money Laundering Act 2002, (PMLA). (file pic) pic.twitter.com/d1wklVmApO— ANI UP (@ANINewsUP) August 1, 2019
राजस्थान: भारी बारिश के कारण नागफनी इलाके में ढहा मकान, 3 लोगों की मौत.
Rajasthan: Three people dead in house collapse in Nagphani area due to heavy rainfall, today. One person was rescued from the site of house collapse. pic.twitter.com/FHc8pGTjQb— ANI (@ANI) August 1, 2019
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया.
Chhattisgarh: A woman naxal was arrested by Central Reserve Police Force's (CRPF) 74 Battalion in Sukma, today. pic.twitter.com/qv7ShxkzKr— ANI (@ANI) August 1, 2019
राज्यसभा से पास हुआ नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2019.
Rajya Sabha passes the National Medical Commission Bill, 2019. pic.twitter.com/SDgtHacLH0— ANI (@ANI) August 1, 2019
आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत हो गई है. तीन अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका ने खुफिया जानकारी प्राप्त की है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा मर चुका है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं उन्नाव रेप कांड को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट आज पीड़िता की मां की चिट्ठी पर सुनवाई करेगा कि 17 जुलाई को मिली चिट्ठी कोर्ट के संज्ञान में देरी से क्यों लाई गई. इतना ही नहीं, उन्नाव रेप केस की सुनवाई लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर करने पर भी फैसला हो सकता है. कोर्ट में आज यूपी सरकार पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी पेश करेगी.
दूसरी ओर गुजरात के वडोदरा में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. वडोदरा में कुछ घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई. इससे सड़कों पर पानी भर गया है. जलभराव के चलते लोगों के वाहन सड़कों पर फंस गए हैं. शहर के 6 ब्रिज को बंद कर दिया गया है.
Gujarat: Heavy rains lead to flash floods in Vadodara. Chief Minister Vijay Rupani held a high-level meeting, yesterday, to review torrential rain situation in the city & deputed 2 IAS officers to provide guidance to local administration. pic.twitter.com/XhCKd8NkH6
— ANI (@ANI) August 1, 2019
Gujarat: National Disaster Response Force (NDRF) personnel rescue people in Vadodara following flash floods in the city, due to heavy rainfall. pic.twitter.com/7L8UtFZQQ6
— ANI (@ANI) August 1, 2019
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन तलाक बिल को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के साथ ही देश में तीन तलाक कानून 19 सितबंर 2018 से लागू हो जाएगा. बता दें मंगलवार को राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास हुआ था. इसके बाद इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था.