01 Aug, 23:21 (IST)

01 Aug, 22:39 (IST)

बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बाढ़ का पानी अब उतरने लगा है। नदियों के जलस्तर में भी कमी आई है. इस बीच जल संसाधन विभाग क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत में जुट गया है. जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अपराह्न दो बजे कोसी नदी का बहाव वीरपुर बैराज पर 1,01,175 क्यूसेक, गंडक नदी का बहाव वाल्मीकिनगर बैराज पर 67,100 क्यूसेक था.बागमती नदी ढेंग, सोनाखान व डुबाधार में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है तथा जलस्तर और बढ़ने के आसार हैं. अन्य सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर स्थिर है.

01 Aug, 22:20 (IST)

एक विशेष अदालत ने गुरुवार को विवादास्पद मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में हैदराबाद के व्यवसायी सतीश सना बाबू की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत नौ अगस्त तक बढ़ा दी है. अदालत ने शनिवार को मांस निर्यातक के करीबी व्यवसायी को प्रवर्तन निदेशालय की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया था. ईडी ने शनिवार को यह बताया था कि उसने कुरैशी मामले में बाबू को गिरफ्तार किया है.

01 Aug, 21:45 (IST)

पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले के अनुसार भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने का फैसला करते हुए भारत को इसके बारे में सूचित किया है। भारत ने गुरुवार को पुष्टि की कि उसे इस संबंध में पाकिस्तानी प्रस्ताव मिला है और वह राजनयिक चैनलों के माध्यम से इस्लामाबाद के साथ संवाद करेगा.इसी बीच रिपोर्ट आई कि पाकिस्तान इस बात पर जोर दे रहा है कि जब भारतीय अधिकारी जाधव से मिलें, उस समय उसका कोई व्यक्ति, जिसके इंटर सर्विस इंटेलिजेंस एजेंसी (आईएसआई) से होने की संभावना जताई जा रही है, भी वहां मौजूद हो. इस पर भारत का कहना है, "वह आईसीजे के फैसले के मद्देनजर पाकिस्तानी प्रस्ताव का मूल्यांकन कर रहा है."

01 Aug, 21:03 (IST)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज घोषणा की कि राज्य सरकार असम में बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 5 करोड़ रुपये देगी. सहायता राशि असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी जाएगी.

01 Aug, 20:24 (IST)

बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों को कल सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.

01 Aug, 19:38 (IST)

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने दर्ज किया केस.

01 Aug, 19:04 (IST)

राजस्थान: भारी बारिश के कारण नागफनी इलाके में ढहा मकान, 3 लोगों की मौत.

01 Aug, 18:42 (IST)

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया.

01 Aug, 18:00 (IST)

राज्यसभा से पास हुआ नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2019.

Load More

आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत हो गई है. तीन अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका ने खुफिया जानकारी प्राप्त की है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा मर चुका है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं उन्नाव रेप कांड को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट आज पीड़िता की मां की चिट्ठी पर सुनवाई करेगा कि 17 जुलाई को मिली चिट्ठी कोर्ट के संज्ञान में देरी से क्यों लाई गई. इतना ही नहीं, उन्नाव रेप केस की सुनवाई लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर करने पर भी फैसला हो सकता है. कोर्ट में आज यूपी सरकार पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट भी पेश करेगी.

दूसरी ओर गुजरात के वडोदरा में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. वडोदरा में कुछ घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई. इससे सड़कों पर पानी भर गया है. जलभराव के चलते लोगों के वाहन सड़कों पर फंस गए हैं. शहर के 6 ब्रिज को बंद कर दिया गया है.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन तलाक बिल को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के साथ ही देश में तीन तलाक कानून 19 सितबंर 2018 से लागू हो जाएगा. बता दें मंगलवार को राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास हुआ था. इसके बाद इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था.