बेंगलुरु: कन्नड़ गायिका सुष्मिता ने शहर में अपनी मां के आवास पर कथित रूप से फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सोमवार को बताया कि उनकी मां ने आरोप लगाया है कि दहेज उत्पीड़न के कारण उनकी बेटी ने यह कदम उठाया.
हैदराबाद: उस्मानिया विश्वविद्यालय के 45 वर्षीय पीएचडी स्कोलर ने हॉस्टल में की खुदकुशी
हैदराबाद: उस्मानिया विश्वविद्यालय के 45 वर्षीय पीएचडी स्कोलर ने आज विश्वविद्यालय के छात्रावास में आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार- "शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।"— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2020
पीडब्ल्यूडी घोटाला मामले में त्रिपुरा के पूर्व सचिव वाईपी सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है.
Former Chief Secretary of Tripura, YP Singh who was wanted in the 600 crore Public Works Department (PWD) scam was arrested from Ghaziabad, earlier today. pic.twitter.com/NQkObTOcWZ— ANI UP (@ANINewsUP) February 17, 2020
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सीएम कमलनाथ साफ कह चुके हैं कि राज्य में एनपीआर नहीं लागू होंगा.
Madhya Pradesh Min PC Sharma:The notification regarding National Population Register that is being reported is of Dec 2019. Citizenship Amendment Act came after it, so notification was not under CAA. Also, there is clear direction from CM that NPR will not be implemented in state pic.twitter.com/MsSnFILQcC— ANI (@ANI) February 17, 2020
ओडिशा सरकार पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए के फैसला लेते हुए विधानसभा में OBC आयोग संशोधन विधेयक 2020 पास किया है
OBC Commission Amendment Bill 2020 passed in #Odisha Assembly.— ANI (@ANI) February 17, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अहमदाबाद आ रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के दौरान मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख से अधिक लोग मौजूद रहेंगे .
Gujarat CM Vijay Rupani: US President Donald Trump is coming to Ahmedabad directly from Washington (US) on February 24. More than 1 lakh people will be present in Motera Stadium (in Ahmedabad) during the 'Namaste Trump' event. This programme will be historic for Gujarat. pic.twitter.com/wmfyHM5h7t— ANI (@ANI) February 17, 2020
दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया, जिससे 15 दिसंबर को उसकी जामिया मिलिया इस्लामिया हिंसा में शामिल होने की जांच की जा सके
पाकिस्तान के क्वेटा में ब्लास्ट हुआ है. जिसमें 5 लोगों की मौत हुई है वहीं कई लोग घायल हुए हैं.
Pakistan: 5 dead and several injured in a blast in Quetta, Balochistan.— ANI (@ANI) February 17, 2020
झारखंड-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर सड़क निर्माण के काम में लगी 7 गाड़ियों को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है.
Surguja range IG RL Dangi: Naxals set ablaze 7 vehicles that were being used for construction of a road near Bandarchua camp under Samri police station limits, at Jharkhand-Chhattisgarh border, earlier today. pic.twitter.com/TncYTQ6NRK— ANI (@ANI) February 17, 2020
पंजाब के एक गांव में संपत्ति विवाद के कारण अपनी सर्विस राइफल एके 47 से एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने पत्नी सहित परिवार के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार यानि आज तड़के सुबह पांच बजे पुल प्रह्लादपुर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) के साथ हुए मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए. मारे गए अपराधियों की पहचान राजा कुरैशी (Raja Qureshi) और रमेश बहादुर (Ramesh Bahadur) के रूप में हुई है. सुचना के अनुसार ये दोनों अपराध के कई मामलों में वांटेड (Wanted) थे, अभी हाल ही में करावल नगर (Karawal Nagar) में हुई हत्या मामले में भी ये दोनों वांटेड थे.
वहीं AFP न्यूज एजेंसी के अनुसार कोरोना वायरस (Coronavirus) से चीन (China) में मरने वालों की संख्या 1,765 पर पहुंच गई है. हाल ही में इसके संक्रमण से एशिया के बाहर मौत का पहला मामला सामने आया. फ्रांस घूमने गई एक 80 वर्षीय चीनी महिला पर्यटक की मौत इस वायरस के कारण हुई है. चीन के हुवई प्रांत की महिला 16 जनवरी को फ्रांस गई थीं और संक्रमित होने पर 25 जनवरी को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, दुनियाभर के 67 हजार से ज्यादा लोग अब तक इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वडक्कनचेरी के निकट जंगल में लगी आग को बुझाने के दौरान वन विभाग के दो अधिकारियों की जलकर मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पोंगदु वन स्टेशन के निगरानी कर्ता के वी दिवाकरण और ए के वेलायुदान की मौत जंगल की आग बुझाने के दौरान हो गई. यह आग एचएनएल वृक्षारोपण तक पहुंच गई थी. अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य अधिकारी भी झुलसे हैं जिन्हें त्रिशूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.