भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ संजय जायसवाल ने बुधवार को कहा कि पूरे बिहार में पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाएगी. 17 सितंबर को मोदी का 70वां जन्मदिन है. जायसवाल ने यहां बताया कि भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में 14 से 20 सितंबर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान गरीब कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान से संबंधित अनेक गतिविधियां चलाई जा रही हैं.
प्रदेश में आवाजाही करने वाले हर नागरिक से निवेदन है कि वो सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करें. सतर्क और सावधान रहें: हि.प्र. के मुख्यमंत्री
प्रदेश में आवाजाही करने वाले हर नागरिक से निवेदन है कि वो सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पालन करें। सतर्क और सावधान रहें : हि.प्र. के मुख्यमंत्री https://t.co/1M1KMnYOv5— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2020
राजस्थान में आज 1,782 नए कोरोना मामले, 1,479 रिकवर और 15 मौतें रिपोर्ट हुईं. कुल मामले 1,07,680 हुए जिनमें 1,279 मौतें और 17,049 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में आज 1,782 नए कोरोना मामले, 1,479 रिकवर और 15 मौतें रिपोर्ट हुईं। कुल मामले 1,07,680 हुए जिनमें 1,279 मौतें और 17,049 सक्रिय मामले शामिल हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/8scEzfsgcu— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2020
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गडकरी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
Yesterday, I was feeling weak and consulted my Doctor. During the course of my check up, I have been tested COVID 19 positive. I am at present doing well with the blessings and good wishes of all. I have isolated myself.— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 16, 2020
हरियाणा में 2,694 नए COVID-19 मामले और 19 मौतें दर्ज की गईं. इसे मिलाकर कुल मामलों की संख्या 1,01,316 हुई जिसमें 78,937 रिकवर और 1,045 मौतें शामिल हैं. 21,334 सक्रिय मामले हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
हरियाणा में 2,694 नए #COVID19 मामले और 19 मौतें दर्ज की गईं। इसे मिलाकर कुल मामलों की संख्या 1,01,316 हुई जिसमें 78,937 रिकवर और 1,045 मौतें शामिल हैं। 21,334 सक्रिय मामले हैं : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/ufWWrsCokN— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2020
महाराष्ट्र में आज 23,365 नए COVID-19 मामले और 474 मौतें रिपोर्ट हुईं और 17,559 मरीज डिस्चार्ज हुए. राज्य में कुल मामले बढ़कर 11,21,221 हो गए हैं जिनमें 30,883 मौतें और 7,92,832 डिस्चार्ज मरीज शामिल हैं. कुल सक्रिय मामले 2,97,125 हैं: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र
23,365 new #COVID19 cases and 474 deaths reported in Maharashtra today; 17,559 patients discharged. Total cases in the state rise to 11,21,221 including 30,883 deaths and 7,92,832 patients discharged. Active cases at 2,97,125: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/QiNePDBLFL— ANI (@ANI) September 16, 2020
चेन्नईः तिरुपति के लोकसभा सांसद दुर्गा प्रसाद राव का अपोलो अस्पताल में हुआ निधन.
21 सितंबर से नॉन कंटेनमेंट ज़ोन्स में रहने वाले 9वीं से 12वीं तक के छात्र स्वेच्छा से अपने अध्यापकों से परामर्श और मार्गदर्शन पाने के लिए अपने माता-पिता और अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद स्कूल आ सकेंगे: विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हरियाणा
21 सितंबर से नॉन कंटेनमेंट ज़ोन्स में रहने वाले 9वीं से 12वीं तक के छात्र स्वेच्छा से अपने अध्यापकों से परामर्श और मार्गदर्शन पाने के लिए अपने माता-पिता और अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद स्कूल आ सकेंगे : विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हरियाणा— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्र को कोसी रेल महासेतु समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री बिहार राज्य के लाभ के लिए यात्री सुविधाओं से संबंधित 12 रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे: प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) 18 सितंबर को वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्र को कोसी रेल महासेतु समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री बिहार राज्य के लाभ के लिए यात्री सुविधाओं से संबंधित 12 रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे : प्रधानमंत्री कार्यालय pic.twitter.com/1TusfRzxLM— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2020
अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री चला रहे रजपुरा थानाक्षेत्र से हिस्ट्रशीटर अर्सद उर्फ कालिया और गुन्नौर थानाक्षेत्र से लियाकत को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये अपराधियों को बंदूक 10000 में, 315 बोर 7000, 12 बोर तमंचा 4000 में और पोनिया 8000 में बेचते थे: SP यमुना प्रसाद संभल, यूपी
अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री चला रहे रजपुरा थानाक्षेत्र से हिस्ट्रशीटर अर्सद उर्फ कालिया और गुन्नौर थानाक्षेत्र से लियाक़त को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये अपराधियों को बंदूक 10000 में, 315 बोर 7000, 12 बोर तमंचा 4000 में और पोनिया 8000 में बेचते थे: SP यमुना प्रसाद संभल, यूपी pic.twitter.com/OArLYeMJkf— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2020
रिया चक्रवर्ती आज बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दे सकती हैं और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी जमानत की अर्जी दे सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले रिया और शोविक ने स्पेशल कोर्ट में जमानत अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. एक्ट्रेस रिया ड्रग केस में 22 सितंबर तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं.
बात करें कोरोना संक्रमण कि तो देश में बढ़ते महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है. उनका का कहना है कि दुनिया में एक दिन में आए मामले 40 फीसदी भारत से आ रहे हैं और मरने वालो का आंकड़ा भी एक दिन में दुनियाभर में मरने वालो का 26 फीसदी भारत में है. जबकि भारत सरकार का कहना है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
रूस में हो रही ‘शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन’ की मीटिंग पाकिस्तान ने गलत नक्शा दिखाया. SCO की रूस में हो रही इस मीटिंग में कई देश हिस्सा ले रहे हैं. पाकिस्तान की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मीटिंग बीच में ही छोड़ दी है.