असम में 24 घंटे के भीतर आए 97 नए COVID-19 मामलों, 90 लोग हुए डिस्चार्ज. इसके साथ ही असम में कोरोना के कुल मामले 2,15,042 गए. जबकि अब तक 2,10,488 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 1007 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सक्रिय मामले 3,544 हैं.
Assam reported 97 new #COVID19 cases and 90 discharges today.
Total cases 2,15,042
Total discharges 2,10,488
Death toll 1007
Active cases 3,544 pic.twitter.com/fi2BkgcSG9— ANI (@ANI) December 16, 2020
झारखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 190 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,11,931 हो गई है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 4,304 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 95 लोगों की मौत हुई है. सूबे में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 18,80,893 पहुंच गयी है.
जलवायु परिवर्तन के लिए ज़िम्मेदार उत्सर्जन में भारत का योगदान सिर्फ 3% है। हम समस्या का हिस्सा नहीं हैं बल्कि समस्या के शिकार हैं : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, CII पार्टनरशिप समिट 2020
जलवायु परिवर्तन के लिए ज़िम्मेदार उत्सर्जन में भारत का योगदान सिर्फ 3% है। हम समस्या का हिस्सा नहीं हैं बल्कि समस्या के शिकार हैं : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, CII पार्टनरशिप समिट 2020 pic.twitter.com/hEc9eYqAQH— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2020
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 484 नए COVID-19 मामले दर्ज़ किए गए, जिससे कुल मामले 50,680 हो गए. कुल सक्रिय मामले 6,218 हो गए हैं जिसमें 43,577 रिकवरी और 836 मौतें शामिल हैं.
Himachal Pradesh's #COVID19 tally rises to 50,680 with 484 new positive cases & 1046 cured cases reported in the last 24 hours.
Total active cases: 6,218
Recovered cases: 43,577
Death toll: 836 pic.twitter.com/SwNxVJbyCm— ANI (@ANI) December 16, 2020
किसानों का घमासान राजधानी दिल्ली में जारी है. करनाल के संत राम सिंह की आत्महत्या के बाद सियासी पारा गरमा गया है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए केंद्र पर निशाना भी साधा है. सुरजेवाला ने कहा कि कुंडली बार्डर पर किसानों के लिए संघर्षरत करनाल के संत राम सिंह की आत्महत्या बेहद दुखद है. विनम्र श्रद्धांजलि. मोदी जी, शीतलहर के बीच किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ को तत्काल छोड़िए. ये राजहठ आत्मघाती है क्योंकि ये देश की आत्मा-अन्नदाता की जान का दुश्मन बन बैठा है.
कुंडली बार्डर पर किसानों के लिए संघर्षरत करनाल के संत राम सिंह की आत्महत्या बेहद दुखद है। विनम्र श्रद्धांजलि!
मोदी जी, शीतलहर के बीच किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ को तत्काल छोड़िए।
ये राजहठ आत्मघाती है क्योंकि ये देश की आत्मा-अन्नदाता की जान का दुश्मन बन बैठा है।#किसान_आंदोलन pic.twitter.com/DnD9zxuvWx— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 16, 2020
कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन के समर्थन में संत बाबा रामसिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. राहुल ने लिखा कि करनाल के संत बाबा राम सिंह जी ने कुंडली बॉर्डर पर किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ और श्रद्धांजलि. कई किसान अपने जीवन की आहुति दे चुके हैं। मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है. ज़िद छोड़ो और तुरंत कृषि विरोधी क़ानून वापस लो!राहुल गांधी का ट्वीट-
करनाल के संत बाबा राम सिंह जी ने कुंडली बॉर्डर पर किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ और श्रद्धांजलि।
कई किसान अपने जीवन की आहुति दे चुके हैं। मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है।
ज़िद छोड़ो और तुरंत कृषि विरोधी क़ानून वापस लो! pic.twitter.com/rolS2DWNr1— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2020
अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी इलाके में आज रात 8:10 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया: सीस्मोलॉजी का राष्ट्रीय केंद्र
Earthquake of magnitude 3.1 on the Richter scale occurred in Subansiri area of Arunachal Pradesh at 8:10 pm today: National Centre for Seismology— ANI (@ANI) December 16, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने की मांग वाली याचिकाओं में आठ किसान यूनियनों को हटाने की अनुमति दी - भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू - राकेश टिकैत), बीकेयू-सिद्धपुर (जगजीत एस। डंगवाल), बीकेयू-राजेवाल (बलबीर सिंह राजेवाल) .. (1/2)
Supreme Court allows the impleadment of eight farmers unions in petitions seeking removal of protesting farmers at Delhi borders — Bharatiya Kisan Union (BKU – Rakesh Tikait), BKU-Sidhupur (Jagjeet S. Dallewal), BKU-Rajewal (Balbir Singh Rajewal)... (1/2) https://t.co/QwNXGWdjz5— ANI (@ANI) December 16, 2020
CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) एवं ICJS (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) में बेहतर कार्य के लिए उत्तराखण्ड पुलिस से निरीक्षक रचना श्रीवास्तव (तस्वीर-1) और आरक्षी अनीता (तस्वीर-2) को केन्द्रीय गृह सचिव ने सम्मानित किया: पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड
CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) एवं ICJS (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) में बेहतर कार्य के लिए उत्तराखण्ड पुलिस से निरीक्षक रचना श्रीवास्तव (तस्वीर-1) और आरक्षी अनीता (तस्वीर-2) को केन्द्रीय गृह सचिव ने सम्मानित किया: पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड pic.twitter.com/ByqyzytovB— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2020
दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 करोड़ 34 लाख के पार हो गया है. वैश्विक महामारी से संक्रमित 16 लाख 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 5 करोड़ 12 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं. दुनिया में पिछले 24 घंटे में 5.17 लाख नए मामले सामने आए और 8,459 संक्रमितों की जान चली गई है. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील में देखने को मिला है. बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, ब्राजील, इटली, रूस, यूके, पोलांड, भारत में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.
भारत-पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध को आज 50 साल पूरे हो गए. 16 दिसंबर को हर साल भारत में 'विजयी दिवस' मनाया जाता हैं. ढाका में पाकिस्तान के 93000 पाक सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया और भारतीय नौजवान ने इस युद्ध में बड़ी जीत हासिल कर ली. हालांकि इस युद्ध में भारतीय सेना के कई जवान शहीद हुए और हजारों सैनिक घायल हुए. आज यानि 16 दिसंबर को भारतीय सेना की ऐतिहासिक जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में 'विजय ज्योति यात्रा' ध्वज प्रदान कर सुबह 9 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और यात्रा को रवाना करेंगे. विजय ज्योति यात्रा' में चार 'विजय मशाल' एक साल की अवधि में पूरे देश के छावनी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी और अगले साल नई दिल्ली में ही पूरी होगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें करें देश में मौसम कि तो, अगले दो-तीन दिनों में उत्तर भारत में हल्की बारिश हुई जिसके चलते तापमान सामान्मेंय से नीचे चला गया. तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. पंजाब में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर पश्चिम राजस्थान में भी ठंड की स्थिति बनी रहेगी. तापमान गिरने से उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से में कोहरे का असर दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश में मौसम हिस्सा सोमवार को शुष्क रहा और कुछ जगहों पर दिन ठंडा रहा और कोहरा छाया रहा.