नई दिल्ली. चाइनीज़ ऐप TikTok को भारत में राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. अभी कंपनी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले से कंपनी उबरी भी नहीं थी कि एक और बड़ी खबर आ गई है. ताजा खबर के अनुसार गूगल और एप्पल ने TikTok एप को प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है. ज्ञात हो कि इससे पहले भारत सरकार ने गूगल (Google) और एप्पल (App) से इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहा था. सरकार (Govt) ने दोनों कंपनियों को साफ कहा था कि अपने प्लैटफॉर्म से इस एप्लिकेशन को हटा लें.
भारत सरकार ने बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद (Ferdous Ahmed) का वीजा मंगलवार को रद्द कर दिया, क्योंकि उन्होंने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था. गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि सरकार ने उनसे देश छोड़ने के लिए भी कहा है और उन्हें काली सूची में डाल दिया गया है. बयान में कहा गया है, "बांग्लादेशी नागरिक फिरदौस अहमद द्वारा किए गए वीजा उल्लंघन के बारे में आव्रजन ब्यूरो से एक रपट प्राप्त होने के बाद गृह मंत्रालय ने उनके बिजनेस वीजा को रद्द कर दिया है और उन्हें भारत छोड़ने का एक नोटिस जारी किया है.
चेन्नई: आयकर विभाग (Income Tax) के अधिकारियों की एक टीम ने तमिलनाडु के थूथुकोछी में डीएमके (DMK) की लोकसभा उम्मीदवार (Lok Sabha Candidate) के. कनिमोझी (Kanimozhi) के घर की तलाशी ली. राज्यसभा सदस्य कनिमोझी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराराजन के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, जिसके लिए मतदान 18 अप्रैल को होना है.
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने यहां मंगलवार को एक चुनावी सभा में मुस्लिम समुदाय को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, "मुसलमान अगर एकजुट होकर वोट करेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलट जाएगा. इस बार के चुनाव में ऐसा छक्का मारो को मोदी बाउंड्री के पार चला जाए."कटिहार संसदीय क्षेत्र के बारसोई प्रखंड में एक चुनावी जनसभा में सिद्धू ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री (Prime Minister) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थन में हुई जनसभा में कहा, "आप यहां अल्पसंख्यक होकर भी बहुसंख्यक हो.आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो आप के प्रत्याशी तारिक अनवर को कोई भी नहीं हरा सकता."
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए दूसरे चरण 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में भी वोट डाले लाएंगे. इस बीच बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) द्वारा भड़काऊ भाषण देने के आरोप में 48 घंटे का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उनके भतीजे आकाश (Akash) ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. मंगलवार को आगरा में आयोजित सपा-बसपा-आरएलडी की एक रैली में आकाश ने पहली जनसभा को संबोधित किया. जिस सभा के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "वैसे तो मंच पर बहुत से वरिष्ठ लोग मौजूद हैं. वे आपके सामने अपनी बात रखेंगे, लेकिन मैं पहली बार आपके सामने आया हूं. क्या आप लोग मेरी बात मानेंगे?"
नई दिल्ली. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम आज आईपीएल (IPL 2019) के 12वें संस्करण के मैच में यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी. बताना चाहते है कि अश्विन की कप्तानी में खेल रही पंजाब (KXIP) को अपने पिछले दो मैचों में हार मिली है. मुंबई इंडियंस (MI) ने उसे अपने घर में मात दी थी तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने पंजाब को उसी के घर में मात दी थी. इस मैच में पंजाब (KXIP) के सामने ऐसी टीम है, जिसका इस सीजन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांतों में भीषण तूफान और बारिश के कारण कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्टों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।पश्चिमी हवा के कारण आई भारी बारिश एवं तूफान के कारण सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों में पेड़ और बिजली के खम्बे उखड़ गए और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ।‘डॉन’ ने बताया कि देश के पश्चिमी, मध्य एवं पूर्वी हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है.कुछ इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ के कारण कई सड़कें यात्रा के लिए पहले ही खतरनाक हो गई है
लखनऊ: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा डिंपल यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं.
Lucknow: Shatrughan Sinha's wife Poonam Sinha joins Samajwadi Party in presence of Dimple Yadav. pic.twitter.com/sgFg3C5oRm— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने कालेधन मामले में आयकर विभाग द्वारा दायर एक अपील पर सुनवाई करते हुए कार्ति चिदंबरम को नोटिस जारी किया.उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम की मां नलिनी और पत्नी श्रीनिधि को उनके अभियोजन को समाप्त करने के खिलाफ दायर अपील पर भी नोटिस जारी किया.
Supreme Court issues notice to Karti Chidambaram, on hearing an appeal filed by the Income Tax (IT) Department in a black money case.
SC also issued notices to Karti's Chidambaram's mother, Nalini & wife, Srinidhi on the appeal filed against quashing of their prosecution.— ANI (@ANI) April 16, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के महाभारत का शंखनाद हो चुका है. 11 अप्रैल को हुए प्रथम चरण के मतदान से राजनीति में खलबली मच चुकी है. पोलिटिकल पार्टियों का प्रचार और रैली जोरो पर है. वहीं कई पार्टी के नेताओं की बदजुबानी बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार आजम खान की जया प्रदा पर की गई टिप्पणी से सियासी गलियारों में उबाल आ गया है. बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही हैं. सपा नेता के खिलाफ महिला आयोग से भी शिकायत की गई है. ऐसे में अगर आजम खान दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं दुसरी ओर उत्तर प्रदेश के चार-चार नेताओं पर चुनाव आयोग के हंटर के बावजूद नेताओं की जुबान पर लगाम नहीं लग रहा है. हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि संसद में जाने की ख्वाहिश रखने वाले नेता खुले-आम गाली गलौज पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में महागठबंधन के प्रत्याशी गुड्डू पंडित का एक वायरल वीडियो सामने आया है. एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में गुड्डू पंडित कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को जूतों से मारने की कसमें खा रहे हैं. देखें यह वीडियो.
#WATCH BSP candidate Guddu Pandit in Fatehpur Sikri: Sunn lo Raj Babbar ke kutton, tumko aur tumare neta nachaniya ko dauda dauda ke jooton se maarunga jo jhoott faelaya samaaj mein. Jahan milega, Ganga maa ki saugandh tujhe jooton se maarunga, tujhe aur tere dalaalon ko. (15.04) pic.twitter.com/bvQqAP3x2W
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2019
बता दें कि फ्रांस की मशहूर चर्च नोट्र-डाम कैथेड्रल सोमवार रात जलकर खाक हो गई. राजधानी पेरिस में स्थित ये चर्च क्रिश्चयन आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. आग की प्रचंड लपटों की वजह से 13वीं सदी में बने इस चर्च की इमारत ध्वस्त हो गई.
#Paris Built in 1163.Took 200 years to complete.
It survived revolutions, plagues& world wars.
&now, the evening of April 15th 2019 the Notre Dame in Paris burns.
All history gone
The world stands helpless as history disappears before our eyes #NotreDame pic.twitter.com/6WImuL2VWb
— Harshal (@iHarshalWatts) April 16, 2019
इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत दुनिया के कई नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है. राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रां ने एक बेहद भावुक संदेश में कहा कि हमारे वजूद के एक हिस्से को जलता हुआ देखकर उन्हें बेहद तकलीफ हो रही है.