14 Feb, 23:52 (IST)

कोरोना के झारखंड में पिछले 24 घंटे में 33 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 24 मरीज ठीक भी हुए हैं.

14 Feb, 23:08 (IST)

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किसानों के विरोध प्रदर्शनों से संबंधित 'टूलकिट' को साझा करने में कथित भागीदारी के आरोप में बेंगलुरु की 21 वर्षीय कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. थरूर ने अपमानजनक जम्मू-कश्मीर डीएसपी दविंदर सिंह की एक तस्वीर साझा की, जो जमानत पर बाहर हैं.

14 Feb, 22:25 (IST)

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी की अचानक से तबियत बिगड़ने के चलते वे एक चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर गिर गए. इसकी सूचना मिलने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उनके स्वस्थ होने को लेकर प्रर्थना की है.

14 Feb, 21:36 (IST)

कोरोना के केरल में आज 4,612 नए केस पाए गए, वहीं राज्य में एक्टिव केस कीसंख्या 63,484 है.

14 Feb, 20:48 (IST)

दिल्ली में कल से LPG गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी होने जा रही है. 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब लोगों को रसोई गैस का सिलेंडर 769 में मिलेगा.

14 Feb, 20:26 (IST)

तमिलनाडु में कोरोना के पिछले 24 घंटे के भीतर 470 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 479 लोग रिकवर हुए हैं. साथ ही छह लोगों की मौत हुई है. सूबे के कोरोना के 4,260 एक्टिव केस हैं.

14 Feb, 20:19 (IST)

केरल: मलप्पुरम संसदीय क्षेत्र के लिए उपचुनाव केरल विधानसभा चुनाव के साथ आयोजित किये जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी जानकारी.

14 Feb, 20:01 (IST)

पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.

14 Feb, 19:14 (IST)

नवी मुंबई के APMC पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिसकर्मी ने खुद के पिस्टल से गोली मरकर हत्या कर ली.

14 Feb, 18:52 (IST)

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को कहा कि सभी किसान संगठनों और सरकार को तीन विवादास्पद कृषि कानूनों पर समाधान खोजने के लिए बातचीत फिर से शुरू करनी चाहिए>  उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा-जेजेपी सरकार को कोई खतरा नहीं है.

Load More

उत्तराखंड के चमोली के तेपवन टनल में आज 8 वे दिन भी  रेस्क्यू ऑपरेशन  जारी है. तपोवन सुरंग से दो शव बरामद किए गए हैं. जिसके बाद मृतकों का आकडा 40 हो गया हैं. ग्लेशियर फटने के बाद 7 फरवरी से तपोवन सुरंग में उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने  रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था जो अभी तक जारी है. चमोली की जिला अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि कि टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में दो शव बरामद हुए हैं, शवों को मुर्दाघर ले जाया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन पर तेजी से काम चल रहा है. जहां 40 लोगों के शव बरामद हुए है वहीं 166 लोग लापता है. आपदा में सड़क संपर्क टूटने से 13 गावों के 366 परिवार प्रभावित हुए है.

14 फरवरी भले ही आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. लेकिन आज का दिन भारत के इतिहास में सबसे दुखद दिन माना जाएगा. आज यानी ठीक दो साल पहले 2019 में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले की खबर ने हर देशवासियों को झकझोर कर रख दिया था. उस दिन की सुबह जवानों के लिए काली रात साबित हुयी.पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने विस्फोटकों से भरे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए. जिसके बाद उन आतंकवादियों ने अंधाधुंद गोलीबार भी शुरू किया था. बस के चिथड़े चिथड़े उड़ गए. चारो तरफ जवानों का खून बह रहा था. आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सेना के जवानों ने गीत गाकर अपने साथियों को याद किया.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीँ दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 10.90 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 23.68 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते  24 घंटे में दुनियाभर में 3.59 लाख मामले सामने आए और 9,657 मौते शामिल है. वहीं बात करे देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक करीब 79.67 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस बीच अब कोरोना पर राहत मिलने वाली खबर आई है. सरकार ने बताया है कि पिछले तीन हफ्ते में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 12,143 नए मामले सामने आए और 103 मौतें हुईं. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के बाद देश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आ रही है.