ओडिशा के कालाहांडी जिले में कार्लपेट वन्यजीव अभयारण्य के अंदर पिछले दो सप्ताह में पांच हाथियों की मौत हो गई है. वन विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि रक्तस्रावी सेप्टिसीमिया हाथियों की मौत हो सकता है.
केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि कुछ लोगों ने सीएए के बारे में बात करना शुरू कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि टीकाकरण अभियान के समापन के बाद नागरिकता प्रदान करने का काम किया जाएगा. लेकिन मैंने हमने स्पष्ट कर दिया है कि सीएए को केरल में लागू नहीं किया जाएगा.
Some people have started talking about the Citizenship Amendment Act. Union Home Minister has said that work to provide citizenship will be undertaken after vaccination drive will conclude. We've made it clear that CAA will not be implemented in Kerala: State CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/mUnpi126PL— ANI (@ANI) February 13, 2021
पीएम मोदी मार्च के पहले सप्ताह में कोलकाता में एक रैली को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी की 'परिवर्तन यात्रा' का समापन करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अरविंद मेनन ने मीडिया को इसके बारे में जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में कल राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव शुरू होने जा रहा है. महोत्सव शुरू होने को से पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बांधा पहुंचाने का का आरोप लगाया है.
For the 1st time Rashtriya Sanskriti Mahotsav is being held in north Bengal region (to be inaugurated tomorrow at Cooch Behar). There're attempts to obstruct it. We believe culture of West Bengal is its most important resource & must be preserved: Union Culture Min Prahlad Patel pic.twitter.com/VUHO2dTmpg— ANI (@ANI) February 13, 2021
कोरोना के झारखंड में आज 41 नए केस पाए गए, वहीं 29 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं.
Jharkhand reports 41 new #COVID19 and 29 recoveries today.
Total cases: 1,19,283
Total recoveries: 1,17,749
Death toll: 1,082
Active cases: 452 pic.twitter.com/cpLJnDVwpt— ANI (@ANI) February 13, 2021
पश्चिम बंगाल में अज्ञात लोगों के हमले में बीजेपी नेता बाबू मास्टर घायल हुए हैं. वे कोलकाता लौटने के दौरान उनके उनके ऊपर हमला हुआ.
West Bengal: BJP leader Babu Master injured after he was attacked by unknown persons on Basanti Highway while he was returning to Kolkata after attending a meeting at district party office in North 24 Parganas, today. pic.twitter.com/iJ4JdOp6Zv— ANI (@ANI) February 13, 2021
कोरोना के मणिपुर में आज 17 नए केस पाए गये. वहीं इस महामारी से 7 मरीज ठीक हुए हैं.
Manipur reports 17 new #COVID19 cases and 7 recoveries today.
Total cases: 29,183
Total recoveries: 28,744
Death toll: 373
Active cases: 66 pic.twitter.com/cdKcVDfnbf— ANI (@ANI) February 13, 2021
जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. जिसकी तीव्रता 7.0 दर्ज की गई.
An earthquake of magnitude 7.0 hit 90 km east-northeast of Namie, Japan: United States Geological Survey (USGS)— ANI (@ANI) February 13, 2021
हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा आंदोलनकारियों से नुकसान की भरपाई के लिए कानून लाएगी सरकार
We discussed the farmers' protest among other issues. We will be bringing a law for recovery of damages to public property from protesters: Haryana CM ML Khattar on his meeting Union Home Minister Amit Shah today pic.twitter.com/6sdpxSMvn8— ANI (@ANI) February 13, 2021
कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3,611 नए केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 38 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 1,773 लोग ठीक हुए हैं.
Maharashtra reports 3,611 new COVID-19 cases, 1,773 discharges, and 38 deaths in the last 24 hours, as per State Health DepartmentTotal cases: 20,60,186
Total recoveries: 19,74,248
Active cases: 33,269
Death toll: 51489— ANI (@ANI) February 13, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल से राजस्थान का दो दिन दौरा शुरू किया. जहां वे किसानों के साथ अलग-अलग जगह पर संबोधित कर रहे थे. कल उन्होंने हनुमानगढ़ में किसानों से संबोधित करते हुए तीन कानूनों के खिलाफ बात रखी. उस दौरान उन्होंने कहा, "पहला कानून किसानों को खत्म करने का कानून हैं. दूसरा कानून उद्योगपति जितना चाहे सब्जी, अनाज, फल कितने भी समय के लिए स्टोर करके रख सकता है. मतलब ये व्यक्ति दाम को नियंत्रित कर पाएगा. जैसे ही ये दूसरा कानून लागू होगा हिंदुस्तान में अरबपति लोगों द्वारा जमाखोरी शुरू हो जाएगी." वहीं आज राहुल गांधी अजमेर में ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे. वहीं नागौर में किसान सभा को संबोधित करेंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कंगना रनौत ने बेबाक होकर किसान आंदोलन के खिलाफ अपना पक्ष सामने रखा था. जिस पर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. कंगना ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर किसान आंदोलन को आतंकी और खालिस्तान का कहा था. जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं कंगना के खिलाफ मध्यप्रदेश में मोर्चा निकाला है. इतना ही नहीं अगर कंगना ने किसानों की माफी नहीं मांगी तो उनकी शूटिंग रोकने की धमकी भी दी गई है. ऐसे में कंगना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं,
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीँ दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 10.77 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 23.68 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में टीकाकरण भी चल रहा है और अबतक करीब 75 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस बीच अब कोरोना पर राहत मिलने वाली खबर आई है. सरकार ने बताया है कि पिछले तीन हफ्ते में सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं बात करे तो देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 9,309 नए मामले सामने आए और 87 मौतें हुईं. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के बाद देश में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या घटती नजर आ रही है.