पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भारतीय सेना के बारे में भड़काऊ ट्वीट करने वाले पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी को भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने का प्रयास बंद करने को कहा है.
Stop trying to interfere in India's internal matter. And let me tell you that the Indian Army is a disciplined and nationalist force, unlike your Army @fawadchaudhry. Your provocative statement will not work, nor will the Soldiers in our Army follow your divisive diktats. @adgpi https://t.co/DAQfj0yqQ0— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 13, 2019
असम के डीकॉम टी इस्टेट की एक दुर्लभ किस्म की चाय ने मंगलवार 75,000 रुपये प्रति किग्रा की बोली आकर्षित कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. जीटीएसी के केंद्रताओं के संघ के सचिव दिनेश बिहानी ने कहा कि ‘गोल्डन बटरफ्लाई’ नाम की यह चाय, शहर के ही व्यापारियों द्वारा खरीदी गई है.
Samar Joyti Chaliha, Manager, Dikom Tea Estate: Today our team is very happy. Dikom Tea Estate has made world record of tea selling at Rs. 75,000/kg. We put a lot of efforts. We're making quality tea for last 20 yrs. This is the recognition for whatever work we have done. #Assam pic.twitter.com/ksvn1LmRu5— ANI (@ANI) August 13, 2019
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 15 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का श्रीनगर और जम्मू कश्मीर की यात्रा की कोई योजना नहीं है.
Government Sources: Union Home Minister Amit Shah has no plans to visit Srinagar, Jammu & Kashmir on 15th August. (file pic) pic.twitter.com/CsFz9ggV15— ANI (@ANI) August 13, 2019
जम्मू के डिविजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने बताया कि पूरे जम्मू प्रांत में अब सामान्य स्थिति है.
Divisional Commissioner (JAMMU), Sanjeev Verma: Situation in Jammu has acquired normalcy, in the whole of the Jammu province. In some of the districts, we have maintained prohibited precautions only to maintain a level of regulation. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/MtCWW3Qrdd— ANI (@ANI) August 13, 2019
खाद्य सामग्री के महंगा होने के बावजूद खुदरा महंगाई दर जुलाई में इससे पूर्व महीने के मुकाबले मामूली घटकर 3.15 प्रतिशत पर आ गई.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आज शाम 4:20 बजे जम्मू और कश्मीर में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Indian Meteorological Department (IMD): An Earthquake of magnitude 4.2 on Richter scale struck Jammu & Kashmir at 4:20 pm, today.— ANI (@ANI) August 13, 2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सोनभद्र में उम्भा गांव के दौरे के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि सपा और कांग्रेस को घडियाली आंसू बहाने की बजाय वहां के पीड़ित आदिवासियों की जमीन वापस दिलाने में मदद करनी चाहिए.
कश्मीर में धारा 370 रद्द किये जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पहली बार बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 जिस तरह से हटाया गया वह असंवैधानिक है.
अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के वकील से जमीन पर कब्जे के सबूत तलब किये.
केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के ऐतिहासिक फैसले से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने दुनिया के कई देशों के सामने गुहार लगाई है, जिसमें चीन का नाम भी शामिल है. चीन (China) ने जब कश्मीर के मसले पर भारत से सवाल किया तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ऐसा जवाब दिया कि चीन की बोलती ही बंद हो गई. दरअसल, सोमवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग ली के साथ सोमवार को बीजिंग में मुलाकात की. दोनों विदेश मंत्रियों की इस मुलाकात के दौरान कश्मीर का मुद्दा भी उठा, लेकिन एस. जयशंकर ने ऐसा तर्क दिया कि उसके आगे चीन कुछ नहीं कह पाया.
जम्मू-कश्नमीर से धारा 370 हटाने और राज्य के पुनर्गठन करने का मामला सामने आया तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत ने जो फैसला किया है वह उसके संविधान के तहत है. उससे न तो पाकिस्तान की सीमा पर कोई असर होता है और न ही चीन की. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि चीन ने भारत के सामने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले पर सवाल किए थे. इसके साथ ही चीन ने कहा था कि इससे क्षेत्रीय अखंडता पर असर पड़ सकता है. दरअसल, चीन को यह चिंता सता रही थी कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले से भारत-चीन की सीमा पर असर पड़ सकता है, लेकिन विदेश मंत्री ने साफ कर दिया है कि भारत के फैसले से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कुछ असर नहीं होगा.