दिल्ली में अक्टूबर में 13,700 किलोग्राम पटाखे जब्त, 75 मामले दर्ज
Firecrackers (Photo: PTI)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर: पुलिस ने अक्टूबर में 13,700 किलोग्राम से अधिक पटाखे जब्त किए हैं और इस संबंध में 75 मामले दर्ज किए हैं. आधिकारिक आंकड़ों में यह बताया गया है. इन आंकड़ों में एक अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक का रिकॉर्ड शामिल है. इस अवधि में पुलिस ने भंडारण या बिक्री के लिए रखे गए 13,767.719 किलोग्राम पटाखे जब्त किए और इस संबंध में 75 मामले दर्ज किए. उसने पटाखे चलाने संबंधी छह मामले दर्ज किए हैं. Delhi: दिवाली पर फोड़े पटाखे तो होगी 6 महीने की जेल और जुर्माना, बेचने पर तीन साल के लिए जाएंगे अंदर. 

दिल्ली पुलिस की विभिन्न इकाइयों ने अवैध पटाखों की बिक्री, भंडारण एवं आपूर्ति के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में छापेमारी की. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे दो पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम जागरुकता फैला रहे हैं, लोगों को शिक्षित कर रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं कि पटाखे कितने खतरनाक हैं. धुएं के कारण यह पर्यावरण, मनुष्यों और अन्य जीवों के लिए खतरनाक है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जिस दूसरी चीज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वह मांग-आपूर्ति शृंखला है. पटाखों की अवैध बिक्री, भंडारण और आपूर्ति करते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’’

चांदनी चौक में स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक स्कूल के छात्रों ने पटाखों के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक रैली निकाली. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे चलाने पर छह महीने तक की जेल और 200 रुपये जुर्माना हो सकता है.

राय ने कहा कि राजधानी में पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन वर्ष की जेल होगी. दिल्ली सरकार ने सितम्बर में एक आदेश जारी करके अगले साल एक जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर फिर से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. पिछले दो साल से इस तरह का प्रतिबंध जारी है.

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत मंडोली औद्योगिक क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 2,625 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए. दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने करनाल (हरियाणा) और संगरूर (पंजाब) में वितरकों से पटाखों की खरीद की थी. पुलिस ने एक अन्य अभियान के तहत सोमवार को मदनगीर के केंद्रीय बाजार क्षेत्र से 53 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसकी दुकान से 1,193 किलोग्राम पटाखे जब्त किए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)