दिल्ली: समोसा लेने निकले 13 साल के बच्चे को तेज रफ्तार थार ने रौंदा, दर्दनाक हादसे में 8वीं के छात्र की मौत
(Photo : X)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने साइकिल पर जा रहे 13 साल के एक मासूम बच्चे को बेरहमी से कुचल दिया. यह दर्दनाक हादसा 15 अक्टूबर को हुआ, जब बच्चा अपने घर से समोसे खरीदने के लिए निकला था.

परिवार वालों के मुताबिक, घटना वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास हुई. पुलिस ने बताया कि बच्चे को थार ने पीछे से इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह साइकिल से उछलकर दूर जा गिरा. टक्कर के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से तुरंत फरार हो गया, और घायल बच्चे को सड़क पर तड़पता हुआ छोड़ गया.

आसपास के लोगों ने बच्चे को फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चा 8वीं क्लास का छात्र था और आरके पुरम में अपने माता-पिता के साथ रहता था.

शुरुआती जांच में पता चला है कि थार बहुत ही लापरवाही से और तेज रफ्तार में चलाई जा रही थी. चश्मदीदों का कहना है कि टक्कर के बाद गाड़ी एक पल के लिए भी नहीं रुकी. पुलिस ने बताया कि उन्हें इलाके की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है और वे गाड़ी और आरोपी ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.

डीसीपी अमित गोयल ने कहा, "हमने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 304A (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उसे पकड़ने के लिए कई टीमें बना दी गई हैं."

इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में भारी गुस्सा है. उन्होंने मांग की है कि इस सड़क पर ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाए और गाड़ियों की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. लोगों का कहना है कि यह सड़क तेज रफ्तार गाड़ियों के लिए एक अड्डा बन गई है, जिससे पैदल चलने वालों और साइकिल सवारों की जान हमेशा खतरे में रहती है.