13 Feb, 23:49 (IST)

जेएनयू में साबरमती हॉस्टल के बाहर एनएसयूआई ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया, जिसको पी.चिदंबरम ने वहां मौजूद छात्रों को इस कानून को लेकर संबोधित किया. चिदंबरम ने कहा कि "एनपीआर एनआरसी और सीएए तीनों अलग हैं लेकिन तीनो इंटरकनेक्टेड है, संविधान में नागरिकता का प्रावधान है और पूरे विश्व में हर जगह देश के अंदर रहने वाले नागरिकों को नागरिकता का प्रावधान होता है अगर किसी पिता, ग्रैंड पेरेंट्स इंडिया में रह चुके हैं उनके बच्चे यहीं के नागरिक होते हैं."

13 Feb, 23:42 (IST)

कोलकाता में गुरुवार से दुनिया की सबसे सस्ती मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई. इसी के साथ कोलकाता शहर के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस मेट्रो सेवा का गुरुवार को उद्घाटन किया. 14 फरवरी से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

13 Feb, 22:28 (IST)

टेरी के पूर्व प्रमुख और पर्यावरणविद आरके पचौरी (RK Pachauri) का 79 साल की उम्र में निधन हो गया. पचौरी को एक दिन पहले ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.

13 Feb, 21:58 (IST)

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने गुरुवार को मंत्रियों से कहा कि वे शून्यकाल के दौरान विधानसभा में मौजूद रहें, नहीं तो वह उनके (मंत्रियों के) चेंबर में ताला लगवा देंगे जिससे उन्हें सदन में आना ही पड़ेगा. अधिकांश मंत्री प्रश्न काल के खत्म होने के बाद सदन से चले जाते हैं.

13 Feb, 20:25 (IST)

श्रीनगर की एक मस्जिद में पूर्व आतंकवादी कमांडर व जाने-माने मौलवी की हत्या कर दी गई. उनकी पहचान 80 वर्षीय अब्दुल गनी डार उर्फ अब्दुल्ला गजाली के रूप में की गई है. वह प्रमुख अहले हदीस मौलवी थे और आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन के संस्थापक सदस्यों में एक थे.

13 Feb, 19:12 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद अमित शाह ने टाइम्स नाउ समिट मान लिया है कि बीजेपी को भड़काऊ भाषण देने के चलते पार्टी को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने यह भी मान लिया है कि गोली मारो और भारत-पाक मैच जैसे बयानों से बीजेपी को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी है.

13 Feb, 18:47 (IST)

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने टाइम्स नाउ समिट 2020 के दूसरे दिन दिल्ली चुनाव में मिली हार का जिक्र करते हुए कहा कि यह बात सही है कि इस बार हम चूक गए, लेकिन हमने कभी भी अपने विचारधारा से समझौता नहीं किया.

13 Feb, 17:55 (IST)

सेना के चेतक हेलीकॉप्टर को गुरुवार को पंजाब के रूपनगर जिले में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. पुलिस ने इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे तकनीकी खामियों का हवाला दिया.

13 Feb, 17:13 (IST)

दिल्ली चुनाव के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. बिहार में दो राजनीतिक दलों- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के बीच चल रहे 'पोस्टर वॉर' के बीच राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए एक नया नारा दिया है 'तेज रतार, तेजस्वी सरकार.' राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर तेजस्वी यादव के पक्ष में 'तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार' नारे का पोस्टर जारी किया.

13 Feb, 16:08 (IST)

झारखंड विकास मोर्चा का 17 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी में विलय हो जाएगा. इसे लेकर जहां झाविमो के प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के नेताओं व कार्यकर्ताओं में नई उम्मीदें बढ़ी हैं, वहीं पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भी कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना तय माना जा रहा है.

Load More

नई दिल्ली: सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था की रफ़्तार को गति देने के लिए केंद्र सरकार भरसक प्रयास कर रही है. 15वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की बैठक आज (13 फरवरी) नई दिल्ली में होगी. इस बैठक में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर भी मंथन किया जाएगा. यह वित्त आयोग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए अपनी रिपोर्ट पेश करने के बाद सलाहकार परिषद की पहली बैठक होगी.

वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट और 2020-21 से लेकर 2025-26 तक की अवधि के लिए सांकेतिक जीडीपी वृद्धि दर आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

फाइनेंस कमीशन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वर्ष 2020-21 के लिए 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट राष्ट्रपति को पेश करने के बाद केन्द्र सरकार ने उसमें उल्लिखित सिफारिशों को व्यापक रूप से लागू किया है और संसद में कार्रवाई रिपोर्ट पेश कर दी है. वित्त आयोग के अधिदेश के अनुसार, आयोग 2020-21 से लेकर 2025-26 तक के पांच वर्षों की अवधि के लिए सिफारिशों को तैयार करने से संबंधित कार्य को निरंतर आगे बढ़ा रहा है.

इस संदर्भ में वित्त आयोग को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसके तहत विशेषकर उभरती आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगामी पांच वर्षों के भावी परिदृश्य पर गंभीरतापूर्वक गौर करने की आवश्यकता है. इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करने के लिए ही वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की अगली बैठक आयोजित की जा रही है.