India National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी की 5वां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला गया. पांचवें और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज का अंत किया. तीसरे दिन के दूसरे सत्र में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 162 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे यह मुकाबला रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 10 साल बाद बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही WTC फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लिया है. जो भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट निराशाजनक रहा, क्योकि लगातार तीसरे बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चुक गई हैं. Australia vs India, Test Cricket 2025: जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 सीजन की दोनों फाइनलिस्ट टीम मिल गई हैं. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका पहले ही फाइनल में पहुंच चूका हैं. अब सबकी नजरें अगले टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल पर जा टिकी हैं. डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. चलिए देखते हैं कि अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत किस दिन से होगी?
इस दिन से शुरू होगी अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 की शुरुआत 2025 के फाइनल के बाद होगी. इस सीजन का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अगली साइकल में उसकी पहली सीरीज इंग्लैंड से होगी. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच जून 2025 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके अलावा जून में ही श्रीलंका और बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज खेली जाएगी.
टीम इंडिया का शेड्यूल
टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ जून में खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज जुलाई के अंतिम सप्ताह में खत्म होगी. इंग्लैंड इस दौरे के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया अक्टूबर में वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करेगी. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी होगी. वहीं टीम इंडिया अपने सीजन 2025 का समापन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी.
इसके बाद अगले साल यानी अगस्त 2026 में टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. फिर अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगा. फिर डब्लूटीसी 2025-27 में टीम इंडिया की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया से होगी, जिसमें पांच टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे.