Aaj Ka Mausam 6 January 2025: देशभर में कैसा रहेगा आज का मौसम, कहां पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड? जानें 6 जनवरी का वेदर अपडेट

Weather Forecast Today, January 6: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो-तीन दिनों तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 6 से 8 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में भी 6 जनवरी को घने कोहरे का असर रहेगा.

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 6 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अलावा, 7 और 8 जनवरी को पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढें: Uttarakhand Weather Update: 6 जनवरी से तापमान में बदलाव की संभावन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नया पश्चिमी विक्षोभ

IMD के अनुसार, 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

ठंड का असर

दिल्ली में घने कोहरे की वजह से फ्लाइट संचालन और रेल सेवाएं बाधित हुई हैं. 6 जनवरी को IMD ने दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है. वहीं, झारखंड सरकार ने ठंड और शीतलहर को देखते हुए 7 से 13 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.