नयी दिल्ली, 14 फरवरी : भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के 12,194 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.09 करोड़ हो गई है जबकि इस महीने आठवीं बार महामारी से एक दिन में सौ से कम लोगों की मौत हुई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) द्वारा रविवार को जारी किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. सुबह आठ बजे तक अद्यतन किये गए इन आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,09,04,940 है . 92 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,55,642 हो गई है.
आंकड़ों के अनुसार 1,06,11,731 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसके बाद कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 97.31 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर 1.43 प्रतिशत है. कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1.5 लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार भारत में सात अगस्त 2020 को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. यह भी पढ़ें : Coronavirus Updates: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 10.8 करोड़ के पार
संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
आईसीएमआर के अनुसार 13 फरवरी तक 20,62,30,512 नमूनों की जांच की जा चुकी है. शनिवार को 6,97,114 नमूनों की जांच की गई.