Madhya Pradesh: A woman was allegedly gang raped at Bhopal Railway station. Four persons have been detained. Case registered under section 376D of Indian Penal Code (IPC).— ANI (@ANI) October 10, 2019
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'गांधी विचार यात्रा' के समापन अवसर पर गुरुवार को किस का नाम लिए बगैर भारतीय जनता पार्टी और संघ परिवार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, "सामाजिक मूल्यों का पैरोकार और चौकीदार बनकर आए लोग अब तानाशाह बनकर सामने आने लगे हैं (इनपुट आईएनएस)
भारतीय कप्तान विराट कोहली 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं. कोहली ने गुरुवार से यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. (इनपुट आईएनएस)
मुर्शिदाबाद कांड पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए घटना पर दुःख जताया है. इसके साथ ही राज्यपाल इस घटना को लेकर अधिकारियों से अविलंब रिपोर्ट मांगी हैं.
Jagdeep Dhankhar, West Bengal Guv on murder of a teacher-cum-RSS worker,his wife&child in Murshidabad: There has been no response from state machinery so far,this is a serious reflection on the situation in which we are living. I have spoken to the authorities & sought an update. pic.twitter.com/hG6LAXDwnE— ANI (@ANI) October 10, 2019
पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के काफिला का एक वाहन गुरुवार को मोगा के निकट एक ट्रक से टकरा गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी. मृतक गुड्डू कुमार सुरक्षा कर्मी के तौर पर काम करता था. (इनपुट आईएनएस)
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब-कास्टिंग की जाएगी.
Chief Election Commissioner (CEC) Sunil Arora in Chandigarh on upcoming Haryana assembly elections: Web-casting of hyper-sensitive polling booths will be done. pic.twitter.com/9N2NeMUfva— ANI (@ANI) October 10, 2019
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक लड़की ने अपने पिता के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया हैं. बेटी के शिकायत के बाद पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
SSP Meerut Ajay Sahani: A girl from Ganga Nagar filed a complaint three days ago that her father has been molesting her for the past few months. The man who is a serving defence personnel has been arrested and sent to jail. pic.twitter.com/Zxz03BhBFC— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2019
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि योगी सरकार में रामराज्य नहीं, नाथूराम राज्य चल रहा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "प्रदेश में धड़ाधड़ फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. यह सरकार रामराज्य की बात करती है, जबकि यहां रामराज्य नहीं, नाथूराम गोडसे वाला राज्य चल रहा है. (इनपुट आईएनएस)
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कल एक यात्री को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया. आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है.
Central Industrial Security Force at Delhi's Indira Gandhi International Airport yesterday nabbed a passenger accused in rape case and handed him over to Delhi Police; Further legal action underway. pic.twitter.com/2VfRfQAvsn— ANI (@ANI) October 10, 2019
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कल यानि 11 अक्टूबर को भारत का दौरा करेंगे. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच होने वाली ये दूसरी इन्फॉर्मल समिट है, जो इस बार तमिलनाडु के महाबलीपुरम में होनी है.
इसकी लगभग पूरी तरह से तैयारी की जा चुकी है. जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. दो दिन की अपनी यात्रा में चीनी राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ मुलाकात करेंगे, कई मसलों पर बात भी करेंगे. साथ ही कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे.Tamil Nadu: Security deployed, CCTV cameras installed at Mamallapuram ahead of the arrival of Chinese President Xi Jinping. pic.twitter.com/6OANldGU2a— ANI (@ANI) October 10, 2019
#TamilNadu: Preparations underway at Mamallapuram ahead of the arrival of Chinese President Xi Jinping. He will visit Chennai from October 11-12 for the second Informal Summit with Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/GD3zNXoDF3— ANI (@ANI) October 10, 2019
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का विगुल बजने के बाद जीत को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुंबई आ रहे हैं. वे मुंबई में दो तो वहीं महाराष्ट्र के परभणी व रावेर में एक-एक सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. खबरों के अनुसार सीएम योगी के चुनाव प्रचार के लिए मुंबई के साथ ही दोनों जगहों पर सभाओं के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. सीएम योगी के सभा को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि उनके सभाओं में काफी भीड़ उमड़ने वाली है.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के संगठन के नए पदाधिकारियों की घोषणा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी प्रियंका गांधी के साथ 14 अक्टूबर को रायबरेली आ सकती हैं. मिली जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी रायबरेली दौरे के दौरान नए पदाधिकारियों से मुलाकात करने के साथ-साथ उन लोगों को आने वाले उपचुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव के बारे में निर्देश देंगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जम्मू-कश्मीर के मसले पर भारत-पाक में चल रही तनातनी के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आ रहे हैं. जिनपिंग का ये दौरा उस वक्त हो रहा है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान बीजिंग में ही हैं. शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी की मुलाकात तमिलनाडु के महाबलीपुरम में होगी, 11-12 अक्टूबर को होने वाले इस दौरे पर कई मसलों पर बात होगी.
वहीं दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए 15 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया जाएगा, जो 15 मार्च तक लागू रहेगा. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक रहेगी. पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के चेयरमैन कहा कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत दिल्ली-एनसीआर में डीजल जनरेटर पूरी तरह बंद रहेंगे. इससे किसी को छूट नहीं दी जाएगी.