नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार तिरुपति (Tirupati) की रहने वाली एक 101 वर्षीय महिला कोविड-19 (COVID-19) को मात देने में कामयाब हुई है. बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी वृद्ध व्यक्ति ने कोविड-19 पर विजय पाई है. इससे पहले हाल ही में स्पेन (Spain) में रहने वाली एक 106 साल की बुजुर्ग महिला ने कोविड-19 को मात दी थी.
बता दें कि कोविड-19 को मात देने वाली स्पेन की 106 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने साल 1918 में स्पेनिश फ्लू (Spanish Flu) को भी मात दी थी. इसके अलावा स्पेन की ही अन्य दो बुजुर्ग महिलाओं ने भी कोविड-19 को मात देने में सफलता पाई है. बताया जा रहा है कि इन दोनों बुजुर्ग महिलाओं की उम्र 101 वर्ष थी.
101-yr-old woman recovers from COVID-19 in Tirupati
Read @ANI Story | https://t.co/NRyAc7FV9F pic.twitter.com/3pBSWoEppv
— ANI Digital (@ani_digital) July 26, 2020
गौरतलब हो कि दुनिया के कई देशों में कोरोना का तांडव जारी है. दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1.59 करोड़ हो गई है. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले पायदान पर है. ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे पायदान पर है.
दुनिया में कोविड-19 के मरीज अबतक अमेरिका (United States) में सबसे अधिक नजर आए हैं. अमेरिका में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 41 लाख 74 हजार 4 सौ 37 है. इसके अलावा यहां इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 1 लाख 46 हजार 3 सौ 91 लोगों की मौत हुई है.