Chandrapur Video: महाराष्ट्र के विदर्भ पिछले कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी, नाले उफान पर है. नदी के पुल से पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. अब ऐसे में चंद्रपुर जिले का एक दिल दहला देनेवाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक दस साल का बच्चा पुल पार करते समय नदी में बह गया.
जानकारी के मुताबिक़ चंद्रपुर जिले के नागभीड़ तहसील के विलम गांव का ये बच्चा था, जिसका नाम रुणाल बावने बताया जा रहा है.जानकारी के मुताबिक़ वो गांव के पास की बाढ़ देखने के लिए गांव के लोगों के साथ गया था. पुल से पानी बह रहा था और ऐसे में वो दौड़कर पुल पार कर रहा था, लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से वो नदी में बह गया. ये भी पढ़े :Video: टिकटौली दूमदार झरने के पास पिकनिक मनाने गए तीन लोग फंसे, मध्यप्रदेश के मुरैना की घटना, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाई जान
देखें वीडियो:
Shocking incident reported from Chandrapur district of #Maharashtra..
Young man swept away in strong current of water in Chandrapur district..
Many areas are submerged due to heavy rains in Chandrapur.. Young man swept away while crossing the road submerged in water.. pic.twitter.com/7z3Du4PUTx
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) July 21, 2024
उसके नदी में गिरते ही एक व्यक्ति ने उसको बचाने के लिए नदी में छलांग भी लगाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई, बच्चे के परिजन भी सदमे में चले गए है. इस घटना की जानकारी मिलते ही नागभीड़ पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को खोजने का अभियान चलाया गया. लेकिन अब तक बच्चे को खोजा नहीं जा सका. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @sirajnoorani नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
चंद्रपुर जिले में लगातार बारिश के कारण जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चूका है. शहर समेत गांवों में सैकड़ो लोगों के घरों में पानी घुस गया है. खेती भी पूरी तरह से पानी की चपेट में आ गई है. कई हाईवे और पुल से पानी ओवरफ्लो होने की वजह से यातायात भी ठप्प हो चूका है.