देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो चुके है. नदी , नाले, झरने सभी उफान पर है. ऐसे में प्रशासन भी लोगों को नदी और झरनों की तरफ जाने से रोक रहे है, बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे है. अब मध्यप्रदेश के मुरैना में तीन दोस्त झरने में फंस गए.बताया जा रहा है की तीनों दोस्त पिकनिक मनाने के लिए टिकटौली दूमदार झरने के पास घुमने गए थे.
जहां वे झरने में फंस गए.जानकारी के अनुसार झुंडपुरा से कल्ला उर्फ दुर्गेश गुप्ता, गिर्राज गर्ग, दिलीप बंसल और मोनू मरैया झरने पर पिकनिक मनाने गए. पहले इन्होंने वहां पार्टी की, उसके बाद करीब डेढ़ बजे झरने में नहाने उतर गए. झरने में काफी ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है, अक्सर लोग उसके नीचे नहाते हैं.ये लोग भी नहा रहे थे. ये भी पढ़े :UP: बहराइच में घाघरा नदी में फंसे 114 किसानों का हुआ रेस्क्यू, शुक्रवार से चल रहा था बचाव अभियान
देखें वीडियो :
घूमने जा रहे पर्यटक सुधरने को तैयार नही,जान डाल रहे हैं जोखिम में-
वीडियो मध्यप्रदेश के मुरैना का है. जहां टिकटौली दूमदार जलप्रपात पर पिकनिक मनाने 3 दोस्त गए थे, जो झरने के तेज बहाव में फंस गए. फिर पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों ने इन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाला #madhyapradesh… pic.twitter.com/W7sHBYwrzF
— AMETHI LIVE (@AmethiliveCom) July 21, 2024
तेज बारिश होने पर अचानक झरने का जल स्तर बढ़ गया और कल्ला, गिर्राज, दुर्गेश पानी के बीच फंस गए.तीनों लोगों ने पानी के बीच में स्थित ऊंचे पत्थरों से लिपटकर जान बचाई.
उधर चौथे साथी मोनू मरैया ने टिकटोली दूमदार जैन मंदिर के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन भंडारी को सूचना दी.भंडारी ने निरार थाना प्रभारी बाथम को फोन करके खबर की. थाना प्रभारी पुलिस स्टाफ और कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर झरने पर पहुंचे. रेस्क्यू करके रस्सी के सहारे उनको पानी के बीच से सकुशल बाहर निकाला.पुलिस की तत्परता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों की जान बचाई जा सकी.