भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को रविवार की शाम यहां के दलीबाग इलाके में स्थित राजकीय अतिथि निवास में नजरबंद किया गया. चंद्रशेखर घंटाघर चौक पर सीएए के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे. (इनपुट आईएएनएस)
दिल्ली में हिंसा के बाद लगभग माहौल शांत हो गया है. इस बीच असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों के फोन आ रहे है. जिन फोन कॉल को लेकर दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एम.एस. रंधावा ने लोगों से अपील की हैं कि लोग ऐसे कॉल पर ध्यान ना दें.
दिल्ली पुलिस PRO एम.एस. रंधावा: स्थिति सामान्य है। कुछ कॉल आ रही हैं, इनपर ध्यान न दें। हम इन पर कार्रवाई करेंगे। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही है, इनके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। दिल्ली पुलिस का सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान न दें। #DelhiViolence pic.twitter.com/z3771QBxeY— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2020
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां वुललाड़ीगुंटा और कुरणुताला के पास अचानक टवेरा कार का संतुलन बिगड़ने के बाद कार नहर में गिरने से 6 की मौत हुई. वहीं 4 जख्मी हुए हैं.
Andhra Pradesh: Six dead & four injured aftejavascript:;r a car fell into a canal in Vatticherukuru mandal of Guntur district today.— ANI (@ANI) March 1, 2020
पंजाब के जालंधर में एक बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करते हुए पांच लोग शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए.ट्रेन से कटकर महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन को गंभीर चोटें आई हैं. (इन आईएएनएस)
कश्मीर जोन पुलिस एक कार्रवाई के तहत गांदरबल और बडगाम से आतंकियों के पांच साथी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है
Kashmir Zone Police: Five terrorist associates arrested from Ganderbal & Budgam. Incriminating materials including arms & ammunition recovered. Cases registered. Investigation in progress.— ANI (@ANI) March 1, 2020
हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की है
Delhi: Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur met Union Minister Dharmendra Pradhan today. pic.twitter.com/5ImbQNbgOZ— ANI (@ANI) March 1, 2020
कोरोनावायरस लगभग कई देशों को अपने चपेट में ले लिया हैं. इन्हीं देश में एक ईरान हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इस देश में अब तक मरने वालों की संख्या 54 पहुंच चुकी है.
ईरान रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस से 11 लोग और मारे गए। अब मरने वालों की कुल संख्या 54 हो गई है : AFP न्यूज़ एजेंसी— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2020
ईरान से भेजे गए एक वीडियो से पता चलता है कि केरल के 17 मछुआरे ईरान में फंसे हैं. वे उन फंसे सौ लोगों में शामिल हैं, जो कोरोना वायरस की वजह से ईरान छोड़ने में असमर्थ हैं (इनपुट आईएएनएस)
तुर्की के सुरक्षाबलों ने उत्तरपश्चिमी सीरियाई प्रांत इदलिब में सीरियाई सेना के ठिकानों पर ड्रोन हमले किए, जिसमें सीरिया के 26 सैनिकों की मौत हो गई.
राजस्थान: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कोटा के राधा कृष्ण मंदिर में फागुन संकीर्तन एवं परिक्रमा महोत्सव में हिस्सा लिया.
Rajasthan: Lok Sabha Speaker and BJP MP from Kota, Om Birla offers prayers at Radha Krishna Temple in Kota and participates in the 'Falgun Sankirtan Parikrama Mahotsav'. pic.twitter.com/Sb9Fv3qQO2— ANI (@ANI) March 1, 2020
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में शनिवार को बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि हुई. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से एक बार फिर ठंड में इजाफा हुआ है. उत्तराखंड के गढ़वाल में दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई. चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई. वहीं हिमाचल के कई हिस्सों में भी बर्फबारी हुई. राजधानी दिल्ली का मौसम भी खराब रहा. राजधानी दिल्ली में रविवार को भी बारिश के आसार हैं.
जम्मू कश्मीर में उप राज्यपाल के सलाहकार फारूख खान ने दावा किया है कि एक समय कश्मीर 100 फीसदी हिंदू राज्य हुआ करता था. फारूख खान ने शनिवार को कहा कि हमारा पहला लक्ष्य अपने उन सभी कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को पूरे सम्मान के साथ वापस लाना है, जो डर की वजह से घाटी छोड़कर चले गए थे. उन्होंने कहा, 'हम में से बहुत ही कम लोगों को पता है कि कश्मीर कभी 100 फीसदी हिंदू राज्य था. जो लोग भी वहां जाते हैं, उन्हें कश्मीर म्यूजियम जरूर जाना चाहिए. इससे आपको प्राचीन कश्मीर के इतिहास की सही तस्वीर मिल पाएगी.'
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि उत्तर पूर्व जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल 7 मार्च 2020 तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे. जिले के स्कूलों के लिए वार्षिक परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. उत्तर पूर्वी जिला में हिंसा के कारण रद्द बोर्ड परीक्षाएं दो मार्च से दोबारा शुरू होंगी. बोर्ड का कहना है कि जहां 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द हुई थी, वहां यह दो मार्च को कराई जाएंगी.