Close
Search

Year Ender 2021: TV की दुनिया के वे चर्चित सितारे जो इस वर्ष अलविदा हुए!

यूं तो गुजरे वर्ष 2020 में कोरोना महामारी ने लाखों लोगों की जान लेकर दुनिया भर में दहशत मचाया था, और उम्मीद की जा रही थी कि साल 2021 में लोग कोरोना-मुक्त जीवन जी सकेंगे. लेकिन अनुमान के विपरीत 2021 में कोरोना की दूसरी लहर दुगनी शक्ति के साथ आई, और मौत ने एक बार फिर तांडव मचाया, जिसका शिकार हर क्षेत्र के लोग हुए.

मनोरंजन Rajesh Srivastav|
Year Ender 2021: TV की दुनिया के वे चर्चित सितारे जो इस वर्ष अलविदा हुए!
सिद्धार्थ शुक्ला, घनश्याम नायक,अरविंद त्रिवेदी (Photo Credits: Instagram Youtube)

यूं तो गुजरे वर्ष 2020 में कोरोना महामारी ने लाखों लोगों की जान लेकर दुनिया भर में दहशत मचाया था, और उम्मीद की जा रही थी कि साल 2021 में लोग कोरोना-मुक्त जीवन जी सकेंगे. लेकिन अनुमान के विपरीत 2021 में कोरोना की दूसरी लहर दुगनी शक्ति के साथ आई, और मौत ने एक बार फिर तांडव मचाया, जिसका शिकार हर क्षेत्र के लोग हुए. यहां तक कि कोविड 19 से फिल्म एवं टीवी इंडस्ट्री भी अछूती नहीं रही. हांलाकि बहुत सारे स्टार अन्य कारणों से भी दिवंगत हुए. यहां हम उन ख्यातिलब्ध कलाकारों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं, जिन्हें इस वर्ष हमने खोया.

40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला का दुःखद निधन!

2 सितंबर 2021 की सुबह टीवी इंडस्ट्री के लिए अगर काली सुबह कही जाये तो गलत नहीं होगा. जब सुबह-सवेरे करोड़ों प्रशंसकों के चहेते अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से निधन की खबर सुनने को मिला. यह ऐसी खबर थी, जिस पर उनके प्रशंसक ही नहीं, बल्कि उनके अटूट साथी भी आसानी से विश्वास नहीं कर पा रहे थे. लेकिन सच यही था कि ईश्वर ने शायद सिद्धार्थ शुक्ला के लिए बस इतना ही वक़्त मुकर्रर कर रखा था. ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’, ‘बालिका वधु’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘दिल से दिल’ तक जैसे लोकप्रिय टीवी शो, हम्टी शर्मा की दुल्हनियां जैसी फिल्में और बिग बॉस-13 की ट्रॉफी विजेता सिद्धार्थ के बारे में कहा जा रहा था कि सही मायने में उनके करियर की शुरुआत अब हुई थी, इंडस्ट्री को उनकी विशेष जरूरत थी, लेकिन सिद्धार्थ के पास अब वक़्त शेष नही था.

नेशनल अवॉर्ड विजेता सुरेखा सीकरी भी नहीं रहीं!

सुरेखा सीकरी उन कलानेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर ‘तमस’, ‘मम्मो’, ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’, ‘ज़ुबेदा’, और ‘बधाई हो’ में अपने अभिनय का अटूट लोहा मनवाया और ‘बधाई हो’ में अदम्य अभिनय के दम पर नेशनल अवॉर्ड भी जीता. उम्र के उतरते पड़ाव पर टीवी सीरियल की ओर रुख करते हुए धारावाहिक 'बालिका वधु' में ‘दादी सा’ के किरदार को जीवंत कर भी तमाम पुरस्कार बटोरे. 75 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट से सुरेखा सीकरी का 16 जुलाई को मुंबई में निधन हो गया.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा, के घनश्याम नायक का निधन

टीवी के सर्वाधिक लोकप्रिय एवं पुराने टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक ने भी 3 अक्टूबर 2021 क 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. गौरतलब है कि घनश्याम नायक का लंबे समय से कैंसर का इलाज चल रहा था. जीवन के अंतिम पलों में अस्वस्थता के कारण वे नियमित शूटिंग भी नहीं जा पा रहे थे. नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक को उनके फैन्स के लिए भुला पाना आसान नहीं होगा.

हार्टअटैक ने युवा अभिनेता अमित मिस्त्री की ली जान!

गुजरात के लोकप्रिय अभिनेता अमित मिस्त्री का 23 अप्रैल की सुबह निधन हो गया है. बताया जाता है कि कार्डिएक अरेस्ट के कारण जब उनका निधन हुआ, वे मात्र 47 वर्ष के थे. अपने छोटे से करियर में अमित मिस्त्री ने कई चर्चित फिल्मों 'क्या कहना', 'एक चालिस की लास्ट लोकल', 'शोर इन द सिटी', 'यमला पगला दीवाना', 'बे यार', 'ए जेंटलमैन' और अमेजन प्राइम की सीरीज 'बैंडिश बैंडिट्स' में काम कर अपना लोहा मनवाया चुके थे.

कोरोना के शिकार बने एक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल

हिंदी सिनेमा और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल भी 1 मई को कोरोना के शिकार हो दिवंगत हो गए. 52 वर्ष की उम्र में जान गंवाने वाले बिक्रमजीत कंवरपाल वस्तुत: आर�s="dropdown-bottom">

Close
Search

Year Ender 2021: TV की दुनिया के वे चर्चित सितारे जो इस वर्ष अलविदा हुए!

यूं तो गुजरे वर्ष 2020 में कोरोना महामारी ने लाखों लोगों की जान लेकर दुनिया भर में दहशत मचाया था, और उम्मीद की जा रही थी कि साल 2021 में लोग कोरोना-मुक्त जीवन जी सकेंगे. लेकिन अनुमान के विपरीत 2021 में कोरोना की दूसरी लहर दुगनी शक्ति के साथ आई, और मौत ने एक बार फिर तांडव मचाया, जिसका शिकार हर क्षेत्र के लोग हुए.

मनोरंजन Rajesh Srivastav|
Year Ender 2021: TV की दुनिया के वे चर्चित सितारे जो इस वर्ष अलविदा हुए!
सिद्धार्थ शुक्ला, घनश्याम नायक,अरविंद त्रिवेदी (Photo Credits: Instagram Youtube)

यूं तो गुजरे वर्ष 2020 में कोरोना महामारी ने लाखों लोगों की जान लेकर दुनिया भर में दहशत मचाया था, और उम्मीद की जा रही थी कि साल 2021 में लोग कोरोना-मुक्त जीवन जी सकेंगे. लेकिन अनुमान के विपरीत 2021 में कोरोना की दूसरी लहर दुगनी शक्ति के साथ आई, और मौत ने एक बार फिर तांडव मचाया, जिसका शिकार हर क्षेत्र के लोग हुए. यहां तक कि कोविड 19 से फिल्म एवं टीवी इंडस्ट्री भी अछूती नहीं रही. हांलाकि बहुत सारे स्टार अन्य कारणों से भी दिवंगत हुए. यहां हम उन ख्यातिलब्ध कलाकारों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं, जिन्हें इस वर्ष हमने खोया.

40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला का दुःखद निधन!

2 सितंबर 2021 की सुबह टीवी इंडस्ट्री के लिए अगर काली सुबह कही जाये तो गलत नहीं होगा. जब सुबह-सवेरे करोड़ों प्रशंसकों के चहेते अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से निधन की खबर सुनने को मिला. यह ऐसी खबर थी, जिस पर उनके प्रशंसक ही नहीं, बल्कि उनके अटूट साथी भी आसानी से विश्वास नहीं कर पा रहे थे. लेकिन सच यही था कि ईश्वर ने शायद सिद्धार्थ शुक्ला के लिए बस इतना ही वक़्त मुकर्रर कर रखा था. ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’, ‘बालिका वधु’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘दिल से दिल’ तक जैसे लोकप्रिय टीवी शो, हम्टी शर्मा की दुल्हनियां जैसी फिल्में और बिग बॉस-13 की ट्रॉफी विजेता सिद्धार्थ के बारे में कहा जा रहा था कि सही मायने में उनके करियर की शुरुआत अब हुई थी, इंडस्ट्री को उनकी विशेष जरूरत थी, लेकिन सिद्धार्थ के पास अब वक़्त शेष नही था.

नेशनल अवॉर्ड विजेता सुरेखा सीकरी भी नहीं रहीं!

सुरेखा सीकरी उन कलानेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर ‘तमस’, ‘मम्मो’, ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’, ‘ज़ुबेदा’, और ‘बधाई हो’ में अपने अभिनय का अटूट लोहा मनवाया और ‘बधाई हो’ में अदम्य अभिनय के दम पर नेशनल अवॉर्ड भी जीता. उम्र के उतरते पड़ाव पर टीवी सीरियल की ओर रुख करते हुए धारावाहिक 'बालिका वधु' में ‘दादी सा’ के किरदार को जीवंत कर भी तमाम पुरस्कार बटोरे. 75 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट से सुरेखा सीकरी का 16 जुलाई को मुंबई में निधन हो गया.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा, के घनश्याम नायक का निधन

टीवी के सर्वाधिक लोकप्रिय एवं पुराने टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक ने भी 3 अक्टूबर 2021 क 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. गौरतलब है कि घनश्याम नायक का लंबे समय से कैंसर का इलाज चल रहा था. जीवन के अंतिम पलों में अस्वस्थता के कारण वे नियमित शूटिंग भी नहीं जा पा रहे थे. नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक को उनके फैन्स के लिए भुला पाना आसान नहीं होगा.

हार्टअटैक ने युवा अभिनेता अमित मिस्त्री की ली जान!

गुजरात के लोकप्रिय अभिनेता अमित मिस्त्री का 23 अप्रैल की सुबह निधन हो गया है. बताया जाता है कि कार्डिएक अरेस्ट के कारण जब उनका निधन हुआ, वे मात्र 47 वर्ष के थे. अपने छोटे से करियर में अमित मिस्त्री ने कई चर्चित फिल्मों 'क्या कहना', 'एक चालिस की लास्ट लोकल', 'शोर इन द सिटी', 'यमला पगला दीवाना', 'बे यार', 'ए जेंटलमैन' और अमेजन प्राइम की सीरीज 'बैंडिश बैंडिट्स' में काम कर अपना लोहा मनवाया चुके थे.

कोरोना के शिकार बने एक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल

हिंदी सिनेमा और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल भी 1 मई को कोरोना के शिकार हो दिवंगत हो गए. 52 वर्ष की उम्र में जान गंवाने वाले बिक्रमजीत कंवरपाल वस्तुत: आर्मी अफसर थे. आर्मी से रिटायर होने के बाद साल 2003 में उन्होंने हिंदी सिनेमा एवं टीवी जगत में बतौर एक्टर प्रवेश किया था. उन्होंने ‘पेज 3’, ‘रॉकेट सिंह:सेल्समैन ऑफ द ईयर’, ‘आरक्षण’, ‘मर्डर 2’, ‘2स्टेट्स’ और ‘द गाजी अटैक’ जैसी फिल्मों तथा ‘दीया और बाती’, ‘हम’, ‘ये हैं चाहतें’ तथा ‘दिल ही तो है‘ जैसे सीरियल में भूमिकाएं निभाई थीं. यह भी पढ़ें : Vicky Kaushal Weds Katrina Kaif: विक्की और कैटरीना एक दूसरे के हुए, शादी के बाद शेयर की पहली तस्वीर

टीवी के रावण एवं सांसद अरविंद त्रिवेदी भी नहीं रहे!

दूरदर्शन पर प्रसारित 'रामायण' में लंकेश उर्फ रावण के दमदार किरदार से अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने करोड़ों फैन्स बनाये थे. इसी वर्ष लंबी बीमारी से जूझते हुए 5 अक्टूबर मंगलवार की रात रात हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. अरविंद त्रिवेदी अपने विशाल करियर में 300 से ज्यादा हिंदी फिल्मों एवं धारावाहिकों में काम कर चुके थे. गौरतलब है कि अरविंद त्रिवेदी 1991 से 1996 तक गुजरात के साबरकांठा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद के रूप में भी कार्य कर चुके थे. यह भी पढ़ें :

अनुपम श्याम भी हुए दिवंगत!

तमाम फिल्में व टीवी शोज में अपने अकाट्य अभिनय का लोहा मनवा चुके अनुपम श्याम जो धारावाहिक प्रतिज्ञा के ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से काफी मशहूर हो चुके थे का लंबी बीमारी के बाद 8 अगस्त 2021 को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.

अभिनेत्री श्रीप्रदा का कोरोना से निधन!

कोरोना की दूसरी लहर ने इस वर्ष 5 मई, बुधवार को एक और अभिनेत्री श्रीप्रदा को संक्रमित कर उनकी जान ले ली. उनकी मृत्यु बंगलुरू में हुई, गौरतलब है कि अभिनेत्री श्रीप्रदा ने अपने करियर में कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्म बंटवारा में उन्होंने धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर किया था.

'Dhadak 2' Poster: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' का रोमांटिक पोस्टर जारी, शुक्रवार को आएगा ट्रेलर!
मनोरंजन Vicky Kaushal Weds Katrina Kaif: विक्की और कैटरीना एक दूसरे के हुए, शादी के बाद शेयर की पहली तस्वीर

टीवी के रावण एवं सांसद अरविंद त्रिवेदी भी नहीं रहे!

दूरदर्शन पर प्रसारित 'रामायण' में लंकेश उर्फ रावण के दमदार किरदार से अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने करोड़ों फैन्स बनाये थे. इसी वर्ष लंबी बीमारी से जूझते हुए 5 अक्टूबर मंगलवार की रात रात हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. अरविंद त्रिवेदी अपने विशाल करियर में 300 से ज्यादा हिंदी फिल्मों एवं धारावाहिकों में काम कर चुके थे. गौरतलब है कि अरविंद त्रिवेदी 1991 से 1996 तक गुजरात के साबरकांठा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद के रूप में भी कार्य कर चुके थे. यह भी पढ़ें :

अनुपम श्याम भी हुए दिवंगत!

तमाम फिल्में व टीवी शोज में अपने अकाट्य अभिनय का लोहा मनवा चुके अनुपम श्याम जो धारावाहिक प्रतिज्ञा के ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से काफी मशहूर हो चुके थे का लंबी बीमारी के बाद 8 अगस्त 2021 को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.

अभिनेत्री श्रीप्रदा का कोरोना से निधन!

कोरोना की दूसरी लहर ने इस वर्ष 5 मई, बुधवार को एक और अभिनेत्री श्रीप्रदा को संक्रमित कर उनकी जान ले ली. उनकी मृत्यु बंगलुरू में हुई, गौरतलब है कि अभिनेत्री श्रीप्रदा ने अपने करियर में कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्म बंटवारा में उन्होंने धर्मेंद्र और विनोद खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर किया था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel