आज यानी 27 सितंबर को हिंदी सिनेमा के किंग ऑफ रोमांस यश चोपड़ा (Yash Chopra) का जन्मदिन हैं. आज यश चोपड़ा भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन अपनी फिल्मों से वो हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे. यश चोपड़ा ने हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) को ना केवल बेहतरीन फिल्में दी है बल्कि एक से बढ़कर एक कलाकार भी दिए हैं. यश चोपड़ा की फिल्मों के चलते फिल्म इंडस्ट्री के कई नाम सितारें बन गए. जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रेखा, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और काजोल अहम है. बात करे यश चोपड़ा की तो उनका सफर आसान नहीं था. जानते हैं उनसे जुड़ी कई रोचक बातें.
1: यश चोपड़ा का जन्म 27 सितंबर 1932 को लाहौर में हुआ था. जिसके बाद 1945 में इनका परिवार पंजाब के लुधियाना में बस गया.
2: यश चोपड़ा इंजीनियर बनना चाहते थे. जिसके लिए वो लंदन भी जाना चाहते थे.
3: लेकिन फिर वो फिल्म मेकिंग की तरफ मुड़ गए. उनकी पहली फिल्म थी धूल का फूल. जिसके बाद उन्होंने 1965 में मल्टीस्टारर फिल्म 'वक्त' बनाई.
4: 1975 में फिल्म दीवार से उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन की 'एंग्री यंग मैन' की छवि मजबूत कर दिया. अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा के साथ पांच फिल्में की. दीवार (1975), कभी-कभी (1976), त्रिशूल (1978), काला पत्थर (1979), सिलसिला (1981) ये सभी हिट थी.
5: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान यश चोपड़ा को अपना पिता मानते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख को स्थापित करने का श्रेय भी यश चोपड़ा को जाता हैं. यश चोपड़ा ने शाहरुख संग डर, दिल तो पागल है, वीर जारा और जब तक है जान जैसी सफल फिल्में बनाई.
6: हिन्दी सिनेमा में यश जी के शानदार योगदान के लिए 2001 में उन्हें भारत के सर्वोच्च सिनेमा सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. जबकि 2005 में उन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया
7: यश चोपड़ा को स्विट्जरलैंड बेहद पसंद थी. तो वहीं स्विट्जरलैंड में उनके नाम पर एक सड़क भी है और वहां पर एक ट्रेन भी चलाई गई है.