Bigg Boss 117 Highlights: पारस छाबड़ा और विशाल आदित्य सिंह को बनना पड़ा सेवक, मानना होगा घरवालों का आदेश
बिग बॉस हाइलाइट्स (Photo Credits: Youtube)

Bigg Boss 117 Highlights: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 13' में आज भी घरवालों के बीच काफी विवाद देखने को मिला. यहां असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच विवाद हुआ तो वहीं शेफाली जरीवाला भी अपने पति पराग त्यागी की सलाह को अपनाते हुए शेरनी की तरह दहाड़ती हुईं नजर आईं. वो आरती पर काफी भड़क गईं जिसके बाद आरती रोने लगती हैं. वहीं शहनाज गिल भी शो में एक कौए (Crow) से बात करती नजर आईं जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे.

बिग बॉस घरवालों से दो ऐसे सदस्यों को वोट करने को कहते हैं जो हमेशा टास्क रद्द करवाते हैं और जिनके कारण टास्क ड्रॉ होता आया है. इसे लेकर घरवालों के बीच काफी बहस होता है और घर में बवाल मचता है जिसके बाद बिग बॉस मामला अपने हाथ में लेते हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: असीम रियाज ने कहा ‘नल्ला’ तो भड़के पराग त्यागी ने Video पोस्ट करके दी धमकी

शहनाज भी अब सिद्धार्थ शुक्ला से दूरी बनाकर अपने आत्म सम्मान के लिए खेलने का फैसला करती हैं. वो अपना बेड शिफ्ट कर लेती हैं तो वहीं असीम पंजाबी में बात करके उनका हौंसला बढ़ाने की कोशिश करते हैं. इसके बाद असीम उन्हें समझाते हैं कि किस तरह से उन्हें अब खुद के लिए खेलने की जरूरत है जिसे लेकर शहनाज राजी भी हो जाती हैं.

बिग बॉस विशाल सिंह को टास्क का संचालन ठीक से न करने के चलते सजा देते हैं और उनके किसी भी ऐसे टास्क में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा देते हैं जिसमें उन्हें इम्युनिटी मिले. इधर पारस छाबड़ा ट्रेन टास्क के दौरान अपने संचालन को लेकर बात करते हैं तो वहीं विशाल और आरती को बिग बॉस से माफी मांगनी पड़ती है.

बिग बॉस के घर में दो ऐसे कंटेस्टेंट्स को चुनना है जो हमेशा टास्क रद्द करवाने में आगे होते हैं जिसे लेकर अपास में कंटेस्टेंट्स में बहस होती है और इस दौरान सिद्धार्थ एक बार असीम के पिता को लेकर बयानबाजी करते हैं.

शेफाली जरीवाला भी शेरनी अवतार में नजर आती हैं और असीम के सामने खड़े होकर उनपर बरस पड़ती हैं. इसके बाद असीम पीछे हट जाते हैं लेकिन जरीवाला कहती हैं कि उन्हें उनसे ठीक से बात करना चाहिए.

घरवाले काफी बहस के बाद दो नाम सामने लेकर आते हैं जो है पारस और विशाल. इसके बाद इन दोनों को घर का सेवक बनाया जाता है जिन्हें घर के काम करने होंगे और साथ ही घरवालों का आदेश मानना होगा.