अभिनेता करण ओबेरॉय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला को अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
करण ओबेरॉय (Photo Credits: Instagram)

टेलीविजन अभिनेता व गायक करण ओबेरॉय (Karan Oberoi) पर लगे दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आया है. करण पर आरोप लगाने वाली महिला को अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल जब करण जेल में थे तब महिला ने आरोप लगाया कि मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला किया था. ये हमला करण के कहने पर हुआ है. लेकिन अब जांच में अब पुलिस (Mumbai Police) ने इसे झूठी शिकायत मानते हुए महिला को गिरफ्तार किया है.

पुलिस उपायुक्त मंजूनाथ शिंगे ने ओशिवारा पुलिस द्वारा महिला की गिरफ्तारी की पुष्टि की. पुलिस ने महिला को ओबेरॉय के खिलाफ कथित रूप से झूठी शिकायत दर्ज करने और खुद अपने ऊपर हमले के लिए साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया. यह भी पढ़े: टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को रेप केस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत

महिला ने दावा किया था कि 25 मई को दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उस पर हमला किया और ओबेरॉय के खिलाफ मामले को वापस लेने के लिए कथित तौर पर एक नोट छोड़ा, जिसमें विफल रहने पर उन्होंने तेजाब फेंकने की धमकी दी.

इसके कुछ दिनों बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया, जिसमें से एक महिला के वकील का रिश्तेदार निकला. दोनों व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि हमला पूर्व नियोजित था और इसके लिए उन्हें 10000 रुपये दिए गए थे.

करण ओबेरॉय को महिला से दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग के लिए छह मई को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद करण ओबेरॉय को 7 जून को बंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दी.