करण ओबेरॉय की बहन ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, कहा- वो परिवार पर काला जादू कर रही है 
करण ओबेरॉय (Photo Credits: Instagram)

टीवी एक्टर करण ओबेरॉय (Karan Oberoi) की मुश्किलें आसानी से नहीं थमने वाली और एक बार फिर उन्हें लेकर कानूनी मामला उलझता हुआ नजर आ रहा है. हाल ही में करण को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ चल रहे विवाद में कोर्ट ने क्लीन चिट देकर रिहा कर दिया था. लेकिन अब करण की बहन गुरबानी ओबेरॉय (Gurbani Oberoi) का कहना है कि उनके परिवार को उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड काला जादू (Black Magic) का सहारा लेकर परेशान कर रही है.

मीडिया में आजा ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गुरबानी ने अंधेरी मेट्रोपोलिटियन मजिस्ट्रेट कोर्ट (Andheri Metropolitan Magistrate Court) में अपने भाई करण की एक्स-गर्लफ्रेंड (ex-girlfriend) और मुंबई के एक तांत्रिक (tantric) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि काला जादू का सहारा लेकर उनकी गर्लफ्रेंड उनके परिवार को तकलीफ पहुंचा रही है.

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट में गुरबानी ने कहा, "काला जादू करने की उसकी आदत नई नहीं है. मेरे भाई ने अपनी शिकायत में इसका जिक्र किया था, जिसे उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में दर्ज कराई थी. ये सब उनके खिलाफ केस दर्ज होने के 7 महीने पहले की बात है. उसने हमें धमकी दी थी कि वो काला जादू की मदद से मुझे और मेरे पूरे परिवार को बर्बाद कर देंगी. ऐसी महिला कानून से ऊपर उठने नहीं देना चाहिए."

ये भी पढ़ें: टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को रेप केस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत

करण ने भी अपनी बहन की शिकायत का समर्थन करते हुए कहा, "मैं बीते काफी समय से सब झेल रहा हूं. मैंने अपनी कंप्लेंट में इसका पूरा जिक्र किया था लेकिन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई. महाराष्ट्र में काला जादू प्रैक्टिस करना बड़ा जुर्म है और कोई भी जेंडर कार्ड की मदद से इसे बच नहीं सकता. जब भी कोई इस तरह की हरकत करके बच जाता है, वो इससे दूसरों को बढ़ावा देता है."

इस मामले पर बात करते हुए करण के डिफेंस लॉयर दिनेश तिवारी (Dinesh Tiwari) ने से कहा, "काला जादू से जुड़ी किसी भी विचारधारा का प्रचार करना गैरकानूनी है और यही हमारे शिकायत की नींव है. वूडू और काला जादू पर किताब लिखने के अलावा, वो उसे चैट ग्रुप पर भी प्रमोट करती हैं और लोगों को सिखाती हैं. यहां तक कि उनके वकील ने भी इस बातको कबूला है और ये भी कहा है कि वो खुद उनके काले जादू का शिकार हो चुके हैं. ये बढ़िया सबूत है और वो सजा की पात्र हैं."