टीवी एक्टर करण ओबेरॉय को रेप केस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत
करण ओबेरॉय (Photo Credits: Instagram)

एक्टर करण ओबेरॉय (Karan Oberoi) को महिला ज्योतिषी के साथ बलात्कार और जबरन पैसे वसूलने के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने जमानत दे दी है. उनकी जमानत को लेकर कानूनी कागजात के काम पूरे हो गए हैं. अब उनके परिवार को आज शाम 5 बजे से पहले तलोजा जेल (Taloja Jail) में कानूनी कागजात पेश करके उन्हें रिहा कराना होगा.

रेप केस में फंसे करण ओबेरॉय (Karan Oberoi) पिछले एक महीने से जेल में बंद हैं. अब स्पॉटबॉय पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस केस में उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने जमानत दे दी है. अब 5 बजे तक उनके परिवार को तलोजा जेल से उन्हें रिहा कराना होगा. अन्यथा उन्हें जेल में एक रात और बितानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: करण ओबेरॉय रेप केस मामला: शिकायतकर्ता पर हुआ जानलेवा हमला, केस वापस लेने की मिली धमकी

इस मामले में हाल ही में पीड़ित महिला में आरोप लगाया कि उनपर इस केस को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. उनपर दो बाइक सवार लोगों ने हमला किया और केस वापस लेने को भी कहा.

मीडिया में आई जानकारी एक अनुसार, करण और उस महिला की मुलाकात डेटिंग एप पर हुई थी. इसके बाद करण ने उन्हें अपने घर पर बुलाया और कहा कि वो उनसे शादी करेगा. करण पर आरोप है कि उन्होंने उनकी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर उनके साथ बलात्कार किया.