![एक्ट्रेस मोना सिंह ने मुंबई में बॉयफ्रेंड श्याम संग रचाई शादी, दुल्हन के जोड़े में लग रही हैं बेहद खूबसूरत (Photos) एक्ट्रेस मोना सिंह ने मुंबई में बॉयफ्रेंड श्याम संग रचाई शादी, दुल्हन के जोड़े में लग रही हैं बेहद खूबसूरत (Photos)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/mona-singh-380x214.jpg)
टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) ने आज अपने साउथ इंडियन बॉयफ्रेंड श्याम से शादी कर ली है. 38 वर्षीय मोना सिंह ने मुंबई (Mumbai) में शादी रचाई है. हालांकि मोना ने अपनी शादी को मीडिया से दूर रखा है. लेकिन अब उनकी इस शादी की कई तस्वीरें सामने आई है. जिसमें मोना सिंह की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इस मौके पर मोना ने लाल कलर का जोड़ा पहन रखा था. मोना की इस शादी में उनके परिवार और बेहद करीबी दोस्त यार ही शिरकत करते नजर आए. मोना की शादी में गौरव गेरा, रक्षंदा खान जैसे कई सेलेब्स भी पहुंचे. मोना की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो अपनी पति श्याम के साथ नजर आ रही है.
आपको बता दे कि पिछले कुछ दिन से ही मोना के प्रीवेडिंग की शुरुआत हो चुकी है. इससे पहले मोना सिंह के मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आई. इस दौरान भी मोना के परिवार के साथ उनके कई खास दोस्त ही मौजूद रहें. खबरों के मुताबिक इस दौरान मोना संग गौरव गेरा, राजेश खेरा और रक्षंदा खान भी पहुंचे थे. मोना की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो अब सामने आए है. जिसमें उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.
डांस करते हुए मोना सिंह
View this post on Instagram
दरअसल मोना सिंह का नाम करण ओबेरॉय और विद्युत् जामवाल से जुड़ चुका हैं. वैसे आपको बता दे कि पिछले कुछ दिन पहले ही मोना अपने कुछ दोस्तों के साथ बैचलरेट के लिए गोवा गई थी. वर्कफ्रंट की बात करे तो मोना को आखिरी बार एकता कपूर के डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के शो MOM में नजर आई थी. इस शो दर्शकों ने काफी सराहा है.