पुलवामा आतंकी हमला: देश को चाहिए दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक, फिल्म 'Uri' की टिकट बिक्री में हुआ शानदार इजाफा
(Photo Credits: PTI/ Twitter)

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal), मोहित रैना (Mohit Raina), यामी गौतम (Yami Gautam) और कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) स्टारर इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और ऐसे में इस फिल्म का सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है. बता दें कि पिछले दिनों 14 फरवरी को पुलवामा जिले (Pulwama Terror Attack) में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को आक्रोश से भर दिया. इस हमले के बाद अब लोग सरकार से एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) की मांग कर रहे हैं.

ऐसे में इसी बीच खबर आई है कि इन सबके चलते फिल्म 'उरी' की कलेक्शन पर भी प्रभावी असर पड़ा है. बताया जा रहा है कि सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है और ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग (online booking) और ऑफलाइन के जरिए इस फिल्म की टिकट बिक्री काफी बढ़ी है.

न्यूज 18 की खबर के अनुसार, Paytm और Bookmyshow ने जानकारी दी है की इस फिल्म को दुबारा से और भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. बताया गया कि पिछले हफ्ते रिलीज हुई इस फिल्म को नए और प्राइम स्लॉट्स दिए जा रहे हैं. यहां तक की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गली बॉय' की स्क्रीन्स को कम करके इस फिल्म को मुख्य टाइम स्लॉट्स देकर इसे ऑनलाइन टिकेट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट किया जा रहा है.

पीवीआर सिनेमाज (PVR Cinemas) के एरिया मेनेजर ने जानकारी दी है कि आमतौर पर पुरानी फिल्मों को दोपहर 3 से रात 9 बजे तक का टाइम स्लॉट नहीं दिया जाता है. लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं है. दर्शकों की बढ़ती संख्य को मद्देनजर रखते हुए फिल्म को और भी प्रमोट किया जा रहा है.

आपको बता दें कि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस फिल्म ने अब तक भारत में 227.37 करोड़ की कमाई कर ली है.

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद लोग पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकवाद के खिलाफ एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक चाहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इसकी मांग भी उठ रही है.

देखने वाली बात ये भी है कि विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' सिनेमाघरों में रिलीज हुई हालिया फिल्मों को भी पछाड़ती हुई नजर आ रही है.