
Bigg Boss 16: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर साजिद खान का मानो कॉन्ट्रोवर्सीज से पुराना नाता है, फिर चाहे Me Too मुहीम के तहत सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप हो या फिर बिग बॉस 16 में उनकी एंट्री हो. जब से उन्होंने बिग बॉस के घर में कदम रखा है तब से आए दिन उन्हें लेकर कोई न कोई कंट्रोवर्सी खड़ी हो जाती है. साजिद का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने महिलाओं के साथ अपने रिश्तों को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक दौर था जब साजिद बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान को डेट कर रहे थे, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया.
वायरल वीडियो में साजिद किरण जुनेजा से उनके शो 'कोशिश से काम्याबी तक' में बात करते नजर आ रहे हैं. जब होस्ट ने उनसे गौहर से अलग होने के बारे में पूछा, तो साजिद ने कहा, उस वक्त मेरा कैरेक्टर बहुत ढीला था. मैं उस वक्त कई लड़कियों के साथ घूम रहा था और बहुत झूठ बोल रहा था. मैंने ऐसे कोई बदतमीज़ी नहीं की लेकिन हर लड़की को, आई लव यू, विल यू मैरिज मी बोलता था.
साजिद खान के इस वायरल वीडियो के चलते लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. यही नहीं 2018 में मी टू मूवमेंट के चलते साजिद खान पर 9 महिलाओं ने सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था.