कल यानी सोमवार की शाम जैसे करण जौहर (Karan Johar) ने सभी को बताया कि उनके घर काम करने वाले दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया. ऐसे में अब खबर आ रही है कि टीवी प्रोड्यूसर और बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) का हिस्सा रह चुके विकास गुप्ता (Vikas Gupta) की बिल्डिंग में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद से उनकी पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. स्पॉटबॉय से ख़ास बात करते हुए विकास गुप्ता ने इस खबर की पुष्टि की है. आपको बता दे कि विकास मुंबई के मलाड वेस्ट (Malad West) इलाके में रहते हैं.
एंटरटेनमेंट वेबसाईट से बात करते हुए विकास गुप्ता ने बताया कि ये सभी के लिए बेहद मुश्किल की घड़ी है. ऐसे में समय में हम सभी को ज्यादा सतर्क रहना है. हालात जैसे दिख रहे हैं उससे काफी बुरे हो रहें हैं. अस्पतालों में ज्यादा बेड्स नहीं है. ऐसे मुश्किल वक़्त में मैं यही निवेदन करूंगा कि सभी लोग मामले को ज्यादा गंभीरता से ले. जब इंसान रहेगा तो सब रहेगा.
विकास गुप्ता की बिल्डिंग को बीएमसी ने शनिवार की शाम को सील कर दिया था और सभी रहिवासियों को नियमों का पालन करने को कहा था.
आपको बता दे कि अब तक कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 1 लाख 45 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 4167 लोगों की जानें जा चुकी हैं और 60 हजार से अधिक लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.