टीवी शो 'मेरे साईं' की कास्ट के एक सदस्य को हुआ कोरोना, शूटिंग बंद कर क्वारंटाइन हुई टीम 
मेरे साईं (Photo Credits: Instagram)

देशभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अब अनलॉक 1.0 (Unlock 1.0) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में टीवी और फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी गई थी. इसी क्रम में सोनी टीवी (Sony TV) के शो 'मेरे साईं' (Mere Sai) की शूटिंग भी हाल ही में दोबारा शुरू की गई थी लेकिन चंद दिनों में टीम को इसकी शूटिंग रोकनी पड़ी. बताया गया कि कास्ट का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया जिसके चलते सेट पर हडकंप मच गया. इसके बाद शो की शूटिंग बंद करके सभी से क्वारंटाइन (Quarantine) होने को कहा गया है.

शो के एक्टर तुषार दल्वी ने एक न्यूज पोर्टल से इसपर चर्चा करते हुए बताया, "इस खबर ने मुझे हैरान कर दिया. लेकिन टीम के लोग काफी सहकार्य कर रहे हैं. शूटिंग को फिलहाल 7 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. मैं इसे इतना भी सरप्राइजिंग नहीं मानता क्योंकि हर आदमी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. ये किसी को भी हो सकता है. हां, हम लोगों को ये थोड़ा जल्दी हो गया."

ये भी पढ़ें: एक्टर पूरब कोहली और उनके पूरे परिवार को था कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर किया शॉकिंग खुलासा

इस बात की खबर लगने के बाद शो के टीम मेंबर्स क्वारंटाइन में चले गए. तुषार ने कहा कि जल्द ही शूटिंग का काम दोबारा पटरी पर लौट आएगा. फिलहाल मेंबर्स की सुरक्षा का ख्याल रखना है. उन्होंने ये भी बताया कि जिस शख्स को कोरोना हुआ है और आराम कर रहा है और धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है.