Kidney Failure: टीवी एक्ट्रेस अनाया सोनी की किडनी फेल, जानें गुर्दे की बीमारी के कारण और लक्षण

Actress Anaya Soni Kidney Failure: नामकरण, इश्क में मरजावां और मेरे साईं जैसे टेलीविजन शो में काम कर चुकीं अनाया सोनी (Anaya Soni) की किडनी फेल हो गई है. उन्हें अस्पताल में डायलिसिस पर रखा गया है और प्रोसेस के बाद किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अप्लाई करेंगी.  VIDEO: CM केजरीवाल पर फेंकी गई पानी की बोतल, गुजरात में नवरात्रि उत्सव में ले रहे थे हिस्सा

किडनी हमारे शरीर का बेहद अहम अंग हैं. बीन्स के आकार की दो किडनी केमिकल और हमारे अनपच पदार्थों को छानकर और शरीर से अतिरिक्त पानी को पेशाब के रूप में हमारे शरीर से बाहर निकालकर हमारी रक्षा करती हैं. जिनकी किडनी खराब हो जाती है उन्हें डायलिसिस कराने या किडनी ट्रांसफर कराने की जरूरत पड़ती है

Clevelandclinic के मुताबिक, किडनी फेल होना एक ऐसी स्थिति है जिसमें एक या दोनों किडनी काम करना बंद कर देती हैं. अगर किसी की किडनी फेल हो जाती है तो डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट ही इसका इलाज होता है. किडनी फेल होने का सबसे आम कारण डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर है.

इंटेंस किडनी फेल के सामान्य कारण

  • ऑटोइम्यून किडनी डिसीज
  • कुछ प्रकार की दवाएं
  • डिहाइड्रेशन
  • यूरिन ट्रैक में रुकावट
  • हार्ट डिसीज
  • लिवर डिसीज

किडनी फेल रातों रात नहीं होती बल्कि इसमें समय लगता है. क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) में, दोनों किडनी को खराब होने में महीनों से सालों तक का समय लगते हैं. अगर किसी की डायबिटीज कंट्रोल नहीं रहती है तो वह शरीर में ब्लड शुगर को बढ़ा देती है और लगातार अधिक शुगर बनने से किडनी समेत शरीर के अन्य अंगों को भी नुकसान हो सकता है.

हाई ब्लडप्रेशर (उच्च रक्तचाप) का अर्थ है कि खून ब्लड वेसिल्स में कितनी तेजी के साथ बह रहा है. अगर अधिक तेजी से बहता है तो किडनी को नुकासन होता है और समय के साथ वह किडनी फेल होने का कारण बन सकता है.

किडनी फेल होने के लक्षण (Symptoms Of kidney Failure)

  • थकान होना
  • पेट दर्द या उल्टी
  • डिमेशिया
  • फोकस करने में परेशानी
  • हाथ या टखनों के आसपास सूजन

    बार-बार बाथरूम जाना

  • मांसपेशियों में ऐंठन
  • सूखी या खुजली वाली त्वचा

किडनी को ठीक रखने के लिए इन समस्याओं का जल्द पता लगाने और उनका इलाज करने की जरूरत होती है. एक अच्छी जीवनशैली अपनाकर और समय-समय पर डॉक्टर को दिखाकर अपनी किडनी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए