राजकोट(गुजरात), 2 अक्टूबर : गुजरात के राजकोट शहर में एक गरबा कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर पानी की एक बोतल फेंकी गई. आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने रविवार को यह जानकारी दी. हालांकि, प्लास्टिक की यह बोतल केजरीवाल के सिर के ऊपर से निकल गयी. इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि शनिवार रात नवरात्रि के एक गरबा कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल जब लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी पीछे से उनकी ओर किसी ने एक बोतल फेंक दी.
खोडलधाम नवरात्रि उत्सव में केजरीवाल के आगमन पर किसीने पानी की बोतल फेंकी@ArvindKejriwal @isudan_gadhvi@AamAadmiParty pic.twitter.com/pVP8IuR84s— narendra Ahir (@pithiyanarendra) October 1, 2022
इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ सुरक्षा अधिकारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे, जब वह भीड़ के बीच से गुजर रहे थे. आम आदमी पार्टी (आप) के मीडिया संयोजक सुकनराज ने कहा, "बोतल कुछ दूर से फेंकी गई थी. बोतल केजरीवाल के सिर के ऊपर से गुजरी. ऐसा लगता है कि बोतल केजरीवाल पर फेंकी गई थी, लेकिन हम निश्चित रूप से यह नहीं कह सकते कि यह क्या मामला था. इस संबंध में पुलिस से संपर्क करने की कोई आवश्यकता नहीं थी." यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार का फरमान: फोन आने पर कर्मचारी ‘हेलो’ नहीं ‘वंदे मातरम’ बोलें
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार से ही गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मान ने भी राजकोट के एक अन्य गरबा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दोनों मुख्यमंत्री शनिवार को कच्छ जिले के गांधीधाम और जूनागढ़ में रैली करने के बाद रात में राजकोट में रुके थे. वे रविवार को सुरेंद्रनगर शहर और साबरकांठा के खेड़ब्रह्मा शहर में दो रैली को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.