Karan V Grover's Twitter Account Hacked: करण वी ग्रोवर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, एक्टर ने फोटो शेयर कर फैंस से की खास अपील
करण वी ग्रोवर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक (Image Credit: Instagram)

सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट का हैक होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इससे होने मैसेज और पोस्ट जरूर परेशानी बन सकते हैं. ऐसे में अब एक और एक्टर का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर (Karan V Grover) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने विचार खुलकर फैंस के सामने रखते हैं. ऐसे में अब खुद करण ने इस बात का खुलासा किया है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया हैं. करण ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते फैंस को आगाह किया है.

करण वी ग्रोवर ने फैंस को बताया कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. ऐसे में आप इस अकाउंट से इंटरैक्ट ना करें. जब तक मैं खुद आपको इस बारे में बताऊ. फेक लोगों से बचकर रहें. इसके खिलाफ रिपोर्ट करने में मदद करें.

करण ने जो फोटो शेयर की है उसमें फोटो तो करण की नजर आ रही है लेकिन उसका नाम एमिने उनन दिखा रहा है.

आपको बता दे कि करण वी ग्रोवर टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने कहां हम कहां तुम, सारथी, बहु हमारी रजनीकांत, वो रहनेवाली महलों की जैसे कई शोज में काम किया है.